उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रधानमंत्री मोदी की आपत्तिजनक होर्डिंग लगाने के मामले में पांच लोगों ने पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने बताया है कि इस होर्डिंग को लगाने के मामले में एक पूरा गिरोह काम कर रहा था। अब इस मामले में प्रिंटिंग प्रेस के मालिक, गैंग के सरगना और वर्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को संदेह है कि यह सभी होर्डिंग के माध्यम से शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, प्रयागराज में बाय बाय मोदी और अभद्र टिप्पणियों से पटे पड़े इस होर्डिंग को पुलिस लाइन के ठीक सामने स्टैनली रोड पर नगर निगम के विज्ञापन बोर्ड पर लगाया गया था। जब स्थानीय प्रशासन को इस बारे में जानकारी मिली तो इसे आनन-फानन में हटा दिया गया। होर्डिंग में किसानों की मौत, अग्निवीर योजना के जरिए सेना में चार साल की नौकरी, गैस के दामों को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा गया था।

आपत्तिजनक टिप्पणी वाले पोस्टर और होर्डिंग लगाने के मामले में कर्नलगंज इलाके के प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह ने बताया कि पोस्टर-होर्डिंग लगाने के आरोप में अनिकेत को गिरफ्तार किया गया है। फिर उसी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि वरुणा प्रिंटिंग प्रेस में आपत्तिजनक पोस्टर छपवाए गए थे। उसे तेलंगाना के साईं ने ऑनलाइन 10 हजार रुपए होर्डिंग लगाने का ठेका दिया था।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अनिकेत की सूचना के बाद ही वरुणा प्रिंटिंग प्रेस के मालिक अभय कुमार सिंह को पकड़ लिया गया था। इसके बाद होर्डिंग को विज्ञापन बोर्ड पर लगाने वाले ठेकेदार राजेश केसरवानी और दो कर्मचारियों शिव, धर्मेद्र को अरेस्ट कर लिया गया था।

शिव और धर्मेंद्र की गिरफ्तारी सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद हुई थी, जिसमें ये होर्डिंग लगाते दिखे थे। इस मामले में कटरा चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह ने तहरीर देकर बताया था कि कुछ अराजकतत्वों ने पीएम मोदी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियों के साथ होर्डिंग लगाई थी।

इनमें किसान, बेरोजगारी, नौकरी, गैस के दामों के साथ कई सारी बातें लिखी गई थी। इस होर्डिंग में कई टिप्पणी अभद्र भी थी, जिन्हें 8/9 जुलाई की दरमियानी रात में लगाया गया था।