कानपुर के चकेरी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर ने दबंग का फोन नहीं उठाया तो उसने कर्मचारी पर बंदूक तान दी। इसके बाद उसने दौड़ाया भी हालांकि किसी तरह कर्मचारी ने भागकर अपनी जान बचा ली। अब इस मामले में पुलिस ने दबंगई करने वाले आशुतोष पाठक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, सनिगवां पोस्ट ऑफिस में विशाल कुमार गुप्ता असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के पद पर तैनात हैं। विशाल मूल रूप से बलिया के रहने वाले हैं। विशाल ने बताया कि शनिवार के दिन वह अपना काम कर रहे थे, तभी उनके पास आशुतोष पाठक का फोन आया था। विशाल के मुताबिक, वह काम में फंसे थे इसलिए पाठक का फोन उठा नहीं पाए।
पुलिस ने बताया कि आशुतोष, सनिगवां इलाके का रहने वाला है। जब पोस्टमास्टर ने उसका फोन नहीं उठाया तो वह भड़क गया और सीधे पोस्ट ऑफिस पहुंच गया और वह विशाल के साथ कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद ही कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों के बीच गुत्थमगुत्था हो गई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
इसी झगड़े के दौरान आशुतोष पाठक ने अपनी बंदूक निकाल ली और पोस्टमास्टर विशाल गुप्ता को दौड़ा लिया। पोस्टमास्टर ने किसी तरह अपनी जान बचाई और भाग निकले। इस दौरान आशुतोष ने धमकी भी कि वह उसे (विशाल) जान से मार देगा।
हालांकि, बाद में कई लोगों के बीच-बचाव के बाद आशुतोष को काबू में किया गया। पोस्टमास्टर के मुताबिक, पहले चकेरी पुलिस ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया। जब पीड़ित पोस्टमास्टर ने पूरी सीसीटीवी फुटेज लाकर पुलिस को सौंपी और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तब कहीं जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
हालांकि, अब थाना प्रभारी ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और डीएम को रिपोर्ट भेजकर आरोपी के शस्त्र लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। मामले में जांच जारी है और सभी तरह के आरोपों को ध्यान में रखते हुए एक्शन लिया जाएगा।