New born child stolen from Meerut medical college: उत्तर प्रदेश के मेरठ के मेडिकल कॉलेज से नवजात बच्चे की चोरी की घटना सामने आई है। घटना एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज की है, जिसमें बताया गया है कि एक शख्स अस्पताल का कर्मचारी बन मां के पास पहुंचा था और बच्चे को वैक्सीन लगवाने का बहाना बता वहां से फरार हो गया। हालांकि उसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मेरठ के LLRM मेडिकल कॉलेज की घटना

मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के जच्चा-बच्चा वार्ड से गायब हुए नवजात की सूचना जब अस्पताल प्रबंधन को पता चली तो उन्होंने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इस दौरान एक शख्स मास्क लगाए और हाथ में बच्चा लिए कॉरिडोर में जाता दिख रहा है। इस मामले में जब हंगामा मचा तो पुलिस को सूचना दी गई थी।

वैक्सीन के बहाने शख्स ले गया था बच्चा

बताया जा रहा है कि किथौर के महलवाला के रहने वाले नीनू की पत्नी डॉली ने सोमवार को मेरठ के LLRM मेडिकल कॉलेज में बच्चे को जन्म दिया था। जन्म के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को मदर-चाइल्ड वार्ड में रखा गया था। 30 अगस्त, मंगलवार दोपहर को एक शख्स डॉली के पास पहुंचा और बोला कि- बहन जी! बच्चे को वैक्सीन लगवाना है, ऐसे में आप बच्चा दे दीजिए। जिस वक्त यह आरोपी महिला के पास पहुंचा था, तब उसका पति बाहर गया हुआ था।

खुद को बताया अस्पताल का कर्मचारी

महिला ने बताया कि मैंने उसे बच्चा सौंपा लेकिन वह शख्स वापस नहीं आया। परिजनों के मुताबिक, आरोपी बच्चे के जन्म से ही उनसे बातचीत करना शुरू कर चुका था। वह कई बार कह चुका था कि कोई दिक्कत हो तो बताईएगा, मैं इसी अस्पताल का कर्मचारी हूं। पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी में आरोपी की तस्वीर के हिसाब से उसकी उम्र 35 साल के करीब लग रही है; जिसे परिवार ने पहचान लिया है।

आरोपी को जल्द करेंगे गिरफ्तार

इस पूरे मामले में मेरठ के नवीन एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल से बच्चा चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर मेरठ मेडिकल थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। जबकि एसएसपी रोहित सिंह सेजवान ने कहा है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।