उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपनी ही बहन को छह लोगों के साथ मिलकर मार डाला। हैरानी भरी बात यह है कि उसने अपने साथियों से उसका कथित तौर पर गैंगरेप भी करा दिया। इस पूरी घटना के पीछे कारण बताया गया कि छोटी बहन को अपनी बड़ी बहन के कई युवकों से संबंधों के बारे में पता चल गया, जिसका उसने विरोध किया था।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को एक नाबालिग का क्षत-विक्षत शव गन्ने के खेत में मिला था। जिसके बाद पुलिस ने कहा कि लड़की को अपनी बड़ी बहन के अफेयर के बारे में पता चल गया था और उसने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताने की बात कही थी। पुलिस ने कहा कि इस सनसनीखेज घटना में चौंकाने वाली बात यह थी कि बड़ी बहन ही अपनी छोटी बहन को सूनसान जगह पर लेकर गई थी।
युवती के छह दोस्त जिनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच की थी, वहां मौजूद थे। इसी कड़ी में युवती के चार दोस्तों ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया, जबकि दो आरोपी निगरानी कर रहे थे। वहीं, इस घटना में युवती ने ही इस घटना के दौरान अपनी बहन के हाथ पकड़ रखे थे। फिर थोड़ी देर बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बहन का दुपट्टे से गला घोंट दिया।
खीरी के एसपी संजीव सुमन ने बताया कि इस घटना में अपनी बहन की हत्या के बाद युवती घर लौट आई और ऐसा दिखावा किया जैसे कुछ हुआ ही नहीं। जब उसके माता-पिता ने अपनी लापता बेटी की तलाश शुरू की तो उसने अपनी मां से कहा कि वह गन्ना के खेत में गई थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए पांच टीमों को लगाया गया था।
एसपी सुमन ने कहा, “यह एक बहुत ही संवेदनशील मामला था और हमने अपराध स्थल से सबूत इकट्ठा करने के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली। कई टीमों को लगाया गया था। जांच के दौरान हमने पाया कि पीड़िता की बड़ी बहन सीधे तौर पर हत्या में शामिल थी। हमने उसके माता-पिता के सामने उससे पूछताछ की और फिर पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।
एसपी ने कहा कि इस मामले में सभी आरोपी वयस्क हैं और महिला सहित सात लोगों पर आईपीसी की धारा 376 डी (सामूहिक बलात्कार), 302 (हत्या), और 201 (सबूत गायब करना) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि 24 घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का नकद इनाम भी दिया गया।