उत्तर प्रदेश पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में बीएसपी नेता एवं पूर्व मंत्री करतार सिंह नागर को ‘हनी ट्रैप’ में फसाने की साजिश का पर्दाफाश किया है। शुक्रवार को पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश करने वाली महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद की नीलू वालिया और ग्रेटर नोएडा के उपदेश नागर को गिरफ्तार कर लिया। उपदेश नागर भी बीएसपी नेता है और पार्टी की ग्रेटर नोएडा इकाई का उपाध्यक्ष है। पुलिस के मुताबिक षडयंत्र रचने वाला उपदेश पूर्व मंत्री से अपने रिश्तेदार के लोकसभा टिकट काटे जाने से नाराज था और बदला लेना चाहता था। इसके लिए उसने हनी ट्रैप का षंडयत्र रचा और इस खेल में नीलू वालिया को साथ में लिया। आरोपों के मुताबिक उसने नीलू को 2 करोड़ रुपये दिलाने का लालच दिया था।
पुलिस का कहना है कि उत्तर प्रदेश में मायावती की सरकार में मंत्री रहे बादलपुर निवासी करतार सिंह नागर से एक महिला लगातार फोन पर वॉट्सऐप मेसेज भेजती और मिलने का आग्रह करती थी। मैसेज भेजने वाली महिला नीलू पूर्व मंत्री से बाहर छुट्टियां उसके साथ मनाने की जिद भी करती थी। नीलू के लगातार फोन और मैसेजेज को संदिग्ध मानते हुए करतार सिंह और उनके परिवार के लोगों ने 10 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई। पूर्व मंत्री के बेटे के मुताबिक पुलिस की तहकीकात में पता चला कि नीलू स्थानीय नेता उपदेश नागर के इशारे पर हनी ट्रैप का खेल खेलने वाली थी और इसके जरिए उसके पिता से 2 करोड़ रुपये की उगाही के साथ-साथ राजनीतिक करियर भी खत्म करने की साजिश थी।
दरअसल, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की और महिला का फोन सर्विलांस पर लगाकर उसकी पहचान कर ली। पुलिस की पूछताछ में महिला ने सारा कुछ उगल दिया। उसने बताया कि मिलक लच्छी का रहने वाला बीएसपी उपाध्यक्ष उपदेश नागर ने उसे करतार सिंह नागर का फोन नंबर दिया था। उसने कहा था कि फोन करके पूर्व मंत्री को अपने जाल में फंसाओं, जब पूर्व मंत्री मिलने आएंगे तो मैं उनका फोटो खींच लूंगा। बाद में उनको ब्लैकमेल करके दो करोड़ रुपये ले लेंगे। वह रुपये तुम्हें मिल जाएंगे। महिला ने बताया कि उपदेश नागर के कहने पर ही उसने करतार सिंह नागर को फोन किए और वॉट्सऐप पर मैसेज भेजे।