Bijnor family gets death threat for distributing Tiranga: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अपने इलाके में तिरंगा बांटने पर एक शख्स और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। हालांकि, पुलिस ने एहतियातन कदम उठाते हुए परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है। पुलिस के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के बाहर इस धमकी भरे पत्र को चिपकाया था।

बिजनौर जिले में शख्स के घर में चिपकाया धमकी भरा पत्र

पुलिस के अनुसार, यह घटना बिजनौर जिले के किरतपुर इलाके के बुद्धूपाड़ा इलाके की है। यहां पर अरुण कश्यप उर्फ अन्नू अपने परिवार के साथ रहते हैं। 14 अगस्त की सुबह अरुण कश्यप के परिवार को मकान की मुख्य दीवार पर हाथ से लिखा धमकी भरा पर्चा चिपका मिला। पीड़ित अरुण ने एक टीवी चैनल से बातचीत में बताया है कि इस पत्र के बारे में उन्हें अपने बेटे से जानकारी मिली।

पत्र में लिखा- तेरा सिर भी कलम कर दिया जाएगा

अरुण ने बताया कि इस पत्र में लिखा गया था कि “अन्नू तुझे घर-घर झंडे बांटने का बड़ा शौक है, इसलिए तेरा सिर भी कलम कर दिया जाएगा।” इस पत्र में अंत में यह भी लिखा गया- ISI के साथी। इस धमकी के बाद परिवार सहित पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने मांग की कि जिस भी अज्ञात ने ऐसी हरकत की हैं वो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होना चाहिए।

SP (सिटी) बोले- परिवार को दी गई सुरक्षा

मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रवीर रंजन सिंह ने कहा कि किसी अज्ञात ने शशि और उनके पति अरुण उर्फ अन्नू के घर के बाहर झंडे बांटने को लेकर धमकी भरा पत्र चिपका दिया था। एसपी सिटी ने आगे यह भी बताया कि थाना किरतपुर इलाके में रहने वाले अरुण के परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करा दी गई है।

FIR दर्ज कर टीमें कर रही जांच

एसपी सिटी ने कहा कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद अन्य लोगों की टीम बनाकर इस मामले में जांच कर रहे हैं। जांच में जो भी बातें सामने निकलकर आएंगी, उसके आधार पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाएगी।