उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक मुस्लिम युवक को कांवड़ियों की सेवा करना भारी पड़ गया। मुस्लिम युवक का आरोप है कि वह शिवभक्तों की सेवा कर रहा था तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर धावा बोल दिया। इस घटना में उसे सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। युवक का आरोप है कि उसे पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं।

कांवड़ शिविर में सेवा के दौरान हमला

मिली जानकारी के मुताबिक, इस जानलेवा हमले में घायल हुए युवक की पहचान काजी फरहान के रूप में हुई है। फरहान ने बताया कि वह मंगलवार (26 जुलाई) को देर रात अपने घर के पास लगे कांवड़ शिविर में सेवा दे रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने वहां हंगामा मचाना शुरू कर दिया। फरहान का आरोप है कि थोड़ी देर में इन्हीं लोगों में उसे आकर घेर लिया।

हमलावरों ने किये ताबड़तोड़ वार

फरहान ने बताया कि हंगामा करने वाले युवकों ने उन्हें घेरते हुए कहा कि यही है वो! इसके बाद उन्होंने हथियारों से उनपर हमला बोल दिया गया। हमलावरों ने उन पर तब तक ताबड़तोड़ वार किए जब तक वह जमीन पर गिर नहीं गए। इस घटना के दौरान वह कई लोग खड़े थे और उसी भीड़ में हमलावर फरार हो गए। फरहान के मुताबिक, इस घटना के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया था।

टूटी नाक की हड्डी-फूटा सिर

फरहान ने बताया कि इस हमले में उनकी नाक की हड्डी भी टूट गयी और उनके सिर और आंख पर गंभीर चोट भी आई हैं। फरहान ने आरोप लगाया है कि कुछ दिनों पहले जब उन्होंने हाइवे पर कांवड़ियों के बीच फल बांटे थे, तब भी कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था। फरहान ने बताया कि हो सकता है कुछ कट्टरपंथी लोगों ने उन पर यह हमला करवाया हो।

पुलिस अधिकारी कर रहे जांच

फरहान के मुताबिक, इस हमले की घटना के चलते उन्होंने मंडी पुलिस को इस बारे में शिकायत की है। वही पुलिस अधिकारी जांच के बाद इस मामले में जांच करने की बात कह रहे हैं। फरहान ने बताया कि उन्हें पहले भी इस तरह की धमकियां मिलती रहती है, लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं।