UP Crime News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मौलवी को कथित तौर पर किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी अनुसार टांडा निवासी मौलवी के पास किशोरी दीनी तालीम लेने पहुंची थी। हालांकि, शिक्षा के नाम पर मौलवी ने उसका शारीरिक शोषण किया।

पुलिस मामले की जांच कर रही

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार जब मौलवी की हरकत का पीड़िता और उसके परिवार वालों ने विरोध किया तो कुछ लोगों ने परिवार के लोगों को धमकाया भी। हालांकि, परिवार ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। मामले की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौलवी यासीन समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संभल में सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसा मामला, दो ब्वॉयफ्रेंड संग मिलकर की कारोबारी पति की हत्या, ऐसे सामने आई सच्चाई

रिपोर्ट के अनुसार मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। उक्त मोहल्ले में रहने वाली एक महिला ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। आरोप लगाया गया है कि मौलवी यासीन रामपुर में रहकर उसकी बेटी को धार्मिक शिक्षा देता था। बच्ची नियमित रूप से दीनी तालीम लेने के लिए मौलवी के पास जाती थी।

बहन की हत्या के लिए भाई ने दोस्त को दी थी सुपारी, आरोपी ने वारदात से पहले की दरिंदगी; हरियाणा पुलिस ने दोनों को दबोचा

तहरीर में आरोप लगाया गया है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी के साथ मौलवी ने दुष्कर्म किया। किशोरी ने जब इस घटना को परिजनों को बताया तो परिजनों ने इसका विरोध किया। इस दौरान मौलवी के साथ रहने वाले लोगों ने भी उन्हें धमकाया। हालांकि, चुप रहने के बदले उन्होंने पुलिस से मदद की।

अन्य आरोपियों की तलाश कर जारी

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने तहरीर के आधार पर मौलवी, उसके भतीजे, फुफेरे भाई शकील और 8-10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म के आरोपी टांडा के खेड़ा निवासी मौलवी यासीन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

घटना के संबंध में शहर कोतवाल ओमकार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए कोशिशें की जा रही हैं।