Clash in Marriage, UP Basti: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शादी समारोह के दौरान अपनी पंसद का डीजे पर गाना बजाने के लिए दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई । इस दौरान एक युवक की मौत हो गई और कम से कम 12 अन्य लोग घायल हो गए है। पुलिस ने मौके पर पहुंच इस मामले को शांत कराया।
गाना बजाने को लेकर हुआ मारपीट: दरअसल, शादी समारोह में दूल्हे की तरफ से आए बारात के कुछ सदस्य डीजे पर एक विशेष गाना बजाने की मांग कर रहे थे। लेकिन इस गाने का विरोध दुल्हन पक्ष के कुछ लोगों ने करना शुरू कर दिया। इस बात पर बहस होने लगी। जब द्वार पूजा समारोह हो रहा था उस दौरान भी दूल्हा पक्ष इस गाने को बजाने की मांग करने लगा। जिसे लेकर दुल्हन पक्ष ने कड़ा विरोध जताया। इस पर दोनों में बहस होने लगी। बहस इतनी गरमा गई की दोनों पक्षों में हाथापाई शुरु हो गई।
Hindi News Today, 30 November 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दुल्हें समेत 12 लोग घायल: बता दें कि इस दौरान कुछ लोगों ने ईंट और लाठियां चलाना शुरू कर दिया, जिसमें दूल्हा बीर बहादुर निषाद, दूल्हे के पिता राम सुभाग और मामा फिरतू निषाद सहित 12 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच मामला शांत कराया और घायलों को कप्तानगंज सीएचसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
दुल्हे के मामा की मौत: गौरतलब है कि गंभीर रूप से घायल हुए दूल्हे के मामा फिरतू निषाद को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में मामा की मौत हो गई। जानकारी सामने आयी है कि मारपीट के बाद शादी भी संपन्न नहीं हुई।