उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सामने आए एक वीडियो ने सभी बच्चों के अभिभावकों को सन्न करके रख दिया है। मामला एक स्कूल की महिला शिक्षामित्र से जुड़ा हुआ, जिसमें वह एक मासूम छात्रा को पीटती दिख रही है। हालांकि अब इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने महिला शिक्षामित्र पर तो लिया ही बल्कि प्रिंसिपल (हेड टीचर) को भी सस्पेंड कर दिया है।
उन्नाव में प्राथमिक स्कूल में छात्रा के साथ मारपीट के मामले में वीडियो वायरल हुआ तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्वयं संज्ञान लिया। इसके बाद कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए शिक्षिका का मानदेय तो रोका ही बल्कि ट्रांसफर के साथ प्राथमिकी दर्ज कराने के भी निर्देश दिए हैं। बता दें कि, वीडियो वायरल होने पर कई लोगों ने कड़े एक्शन की मांग की थी।
दरअसल, मामला असोहा इलाके में स्थित इस्लाम नगर के प्राथमिक विद्यालय का है। जहां एक छात्रा पर स्कूल में कार्यरत शिक्षिका ने ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसा दिए थे। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया था, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। शिक्षिका की पहचान सुशील कुमारी उर्फ शीलू के रूप में हुई है।
इस पूरे मामले के पीछे कारण बताया जा रहा है कि, 5 साल की एक छात्रा ने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था। जिसके बाद गुस्साई शिक्षिका ने छात्रा पर थप्पड़ों की बरसात कर दी थी। 47 सेकंड के इस वीडियो में दिखता है कि शिक्षिका लगातार 30 सेकंड तक छात्रा को पीटती है और बाल खींचती हैं। इस कारण बच्ची के चेहरे पर चोट भी आई थी।
इस घटना के बाद अभिभावकों ने शिकायत की तो शिक्षिका ने उनसे सुलहनामा लिखवा लिया और इस बात का किसी से जिक्र न करने की हिदायत भी दे दी। इस मामले में जब जांच करने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय त्रिपाठी पहुंचे तो उन्होंने पाया कि घटनाक्रम सही था। इसके बाद, जहां खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने टीचर पर एफआईआर के लिए तहरीर दी, वहीं बच्ची के अभिभावकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से ट्रांसफर करने का लिखित प्रार्थना पत्र दिया है।
इस मामले में उन्नाव बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि शिक्षिका के द्वारा मारपीट के मामले में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद हमने मामले की खुद जांच की। जांच करने पर सामने आया कि ये घटना स्कूल में घटी है और वो वीडियो सही है। जिसके बाद शिक्षामित्र पर कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया गया है।