Aligarh Saas Damaad Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के सास और दामाद की लवस्टोरी ने सभी को चौंका दिया है। बेटी की शादी से महज दस दिन पहले 25 वर्षीय दामाद के साथ भागने वाली महिला की खूब चर्चा हो रही है। इधर, घरवाले इस घटना के बाद सिर झुकाए घूम रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
इस बीच दोनों के लोकेशन को ट्रैक कर लिया गया है। टीवी9 की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने प्यार में पागल सास और दामाद का लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में ट्रेक किया है। उधम सिंह नगर जिले में स्थित रुद्रपुर अलीगढ़ से 206 किलोमीटर दूर है। यहीं पर दामाद राहुल एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर के तौर पर काम करता है।
16 अप्रैल को होने वाली थी शादी
बता दें कि अलीगढ़ की रहने वाली महिला 6 अप्रैल को अपने होने वाले दामाद के संग फरार हो गई थी। इस संबंध में दुल्हन शिवानी के पिता जितेंद्र कुमार ने पत्रकारों को बताया था कि उनकी पत्नी अनीता देवी अपनी बेटी के दूल्हे के साथ 3 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये से अधिक के गहने लेकर भाग गई, जो सभी 16 अप्रैल को होने वाली शादी के लिए बचाए गए थे।
यह भी पढ़ें – 12वीं के छात्र के प्यार में पागल हुई महिला, पति-तीन बच्चों को छोड़ मंदिर में प्रेमी से कर ली शादी, शबनम से बन गई शिवानी
उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी हमारी बेटी के मंगेतर से घंटों बात करती थी, लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि यह सब इस तरह खत्म होगा। उसने हमें बर्बाद कर दिया है।”
घरवालों को संपर्क ना करने की कही थी बात
लगभग 40 वर्षीय अनीता अपने परिवार के साथ मडराक पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत एक गांव में रहती थी। जबकि दूल्हा राहुल एक पड़ोसी गांव का निवासी है। रविवार की सुबह, राहुल अपने पिता से यह कहकर घर से निकल गया कि “कोई भी उससे संपर्क करने की कोशिश न करे क्योंकि वह एक लंबी यात्रा पर जा रहा है।”
ऐसे में उसके चिंतित पिता ने दुल्हन के परिवार से संपर्क किया, लेकिन पाया कि राहुल वहां नहीं था, और न ही दुल्हन की मां वहां थी।
राहुल के पिता ने संदिग्ध हरकत की आशंका जताते हुए मडराक पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना की पुष्टि करते हुए स्टेशन हाउस ऑफिसर अरविंद कुमार ने कहा, “हमें शिकायत मिली है और हम कपल की तलाश कर रहे हैं। उनके मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
इधर, शादी से पहले हुई ऐसी घटना के कारण दुल्हन शिवानी की तबीयत बिगड़ गई है। गुस्साते हुए उसने पत्रकारों से केवल इतना ही कहा, “दोनों कहीं भी मरें मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। बस पुलिस पैसे और गहने वापस दिलवा दे क्योंकि वो मेरे पिता की मेहनत की कमाई थी।”