मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कालेज के छात्रावास में एक बेखौफ बदमाश कमरे में घुस गया और एमबीबीएस की 27 वर्षीय एक छात्रा का मुंह दबाकर उसके गले पर पेचकर रखा और कपड़े उतारने के लिए कहा। छात्रा ने बदमाश का साहसपूर्वक मुकाबला करती हुई न केवल उसे गिरा दिया, बल्कि उसके हाथ से पेचकस भी छीन लिया। इससे घबड़ाया बदमाश छात्रा के दो मोबाइल फोन और 15 हजार रुपए कैश लेकर मौके से फरार हो गया।
छात्रों ने सुरक्षा के लिए किया प्रदर्शन : घटना शनिवार सुबह की है। हमलावर पसीने से तरबतर था। उसकी आवाज भर्राई हुई लग रही थी। उसने अपने हाथ से छात्रा का मुंह दबा रखा था। छात्रा ने उसको टक्कर मारकर नीचे गिरा दी और मदद के लिए गुहार लगाने लगी। घटना के बाद मौके पर जुटे अन्य छात्र-छात्राएं वहां प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन और पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा की मांग की।
पुलिस ने पहले नहीं लिखी छेड़खानी की रिपोर्ट: पुलिस ने मामले में छेड़खानी की रिपोर्ट लिखने की बजाए सिर्फ चोरी का मामला दर्ज किया। छात्रा ने जब पुलिस के पास दोबारा गई और उनसे स्पष्ट तौर पर छेड़खानी होने की बात कही तब जाकर पुलिस ने छेड़खानी और लूट की धाराएं केस में जोड़ी। पुलिस के रवैए से छात्र-छात्राओं में नाराजगी रही।
पहले भी हुई घटनाएं, पर कार्रवाई नहीं : पीड़िता का कहना है कि छात्रावास के इसी कमरे में पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है। उस समय भी सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे हमलावर बेखौफ हो गया। आशंका है कि यह वही हमलावर है, जो पहले आया था। घटना से छात्रों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले भी यहां एक छात्रा के मोबाइल फोन और लैपटॉप चोरी हो गए थे।