उन्नाव रेप केस: विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के लोग इस हादसे के पीछे हैं। वो जेल के अंदर भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। वो जेल के अंदर हो सकते हैं लेकिन उनके लोग बाहर हैं…हमें उनके लोगों के द्वारा लगातार धमकियां दी जाती हैं।’ यह कहना है इस चर्चित रेप केस की पीड़ित युवती की मां का। परिवार वालों का यह भी कहना है कि इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में कई बार विधायक उन्हें धमकी भी दे चुके हैं। यहां सबसे पहले बता दें कि बीते रविवार (28 जुलाई, 2019) को हुए एक जानलेवा सड़क हादसे के बाद उन्नाव रेप केस में पीड़ित परिवार पूरी तरह दहशत में आ चुका है। परिवार वालों ने साफ तौर से इस भयानक हादसे के लिए विधायक को जिम्मेदार ठहराया है।
दरअसल रेप पीड़िता अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ रायबरेली जा रही थी लेकिन रास्ते में उनकी कार की भीषण टक्कर एक ट्रक से हो गई। हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो चुकी है और पीड़ित लड़की अभी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। इस हादसे को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। इधर लखनऊ के ADG ने सड़क हादसे के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा है कि यह हादसा बारिश की वजह से हुआ। उन्होंने बताया कि ट्रक मोरम लेकर बांदा जा रहा था।
ट्रक के नंबर प्लेट पर पहले से कालिख पोते जाने को लेकर भी साजिश के कयास लगाए जा रहे थे जिसपर एडीजी ने कहा कि ट्रक मालिक पर किसी का बकाया था और इसी बकाये के कारण ट्रक का नंबर प्लेट छिपाया गया था। एडीजी ने बताया कि इस हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो चुकी है और पीड़िता का इलाज जारी है। इलाज का सारा खर्च सरकार उठा रही है। इस हादसे में केस के वकील भी बुरी तरह जख्मी हुए हैं।
पिछले साल भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के पड़ोस में रहने वाली एक लड़की ने उनपर रेप का आरोप लगाया था। इस मामले में पीड़ित लड़की के पिता की थाने में मौत भी हो गई थी। यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था और बाद में भाजपा विधायक को जेल भी जाना पड़ा था। लेकिन परिवार वालों का आरोप है कि जेल जाने के बाद भी उनके परिवार को विधायक की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही थीं।
पीड़ित परिवार को एक सुरक्षा गार्ड भी मुहैया कराया गया था। लेकिन सड़क हादसे के दिन यह सुरक्षा गार्ड उनलोगों के साथ नहीं था। एडीजी लखनऊ राजीव कृष्ण ने कहा है कि इस बात की भी जांच कराई जा रही है। इधर हादसा जिस ट्रक से हुआ पुलिस ने उस ट्रक को बरामद कर लिया है। इस ट्रक पर फतेहपुर जिले का रिजस्ट्रेशन प्लेट लगा हुआ है। इस मामले में कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग भी की है। पीड़ित लड़की और उसके रिश्तेदार के कार हादसे की जांच फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की टीम भी कर रही है। (और…CRIME NEWS)
