Uttar Pradesh, Unnao Farmer Protest Trans Ganges City: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शनिवार को जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया। इस दौरान सड़क पर उतरे सैकड़ों किसानों ने जमकर उपद्रव किया। उन्होंने जेसीबी, कार और बसों में तोड़फोड़ की। जिसके चलते कई थानों की फोर्स ने मोर्चा संभाला। फिलहाल उन्नाव के डीएम किसान नेताओं के साथ वार्ता कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि हालात काबू में है।
क्या बोले जिले डीएम: उन्नाव में Trans Ganga City प्रोजेक्ट को लेकर किसानों के प्रदर्शन पर डीएम देवेंद्र कुमार ने कहा कि ट्रांस-गंगा सिटी एक निर्माणाधीन परियोजना है, किसानों को मुआवजा दिया गया है। किसानों के गुट हैं जो अपने स्वार्थ के लिए दूसरों को गुमराह कर रहे हैं। इस तथ्य के बावजूद कि उनकी शिकायतों का समाधान पहले ही हो चुका है।
Hindi News Today, 22 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुआवजे की मांग: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ड्रीम प्रोजेक्ट उन्नाव ट्रांस गंगा सिटी में शनिवार को अपनी जमीनों का उचित मुआवजा नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए हरेंद्र निगम व सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में किसान सड़कों पर उतर आए। लेकिन इस बीच करीब 500 की संख्या में पहुंचे किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया। उन्होंने प्रोजेक्ट में लगी जेसीबी- कार आदि में तोड़फोड़ की। यही नहीं सड़क पर कई बसों में लाठी-डंडे और पत्थर बरसाए। इसको देखते हुए इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया।
बुलानी पड़ी पुलिस फ़ोर्स: बवाल बढ़ता देखा लोगों ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद करीब 13 थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। मौके पर खुद डीएम देवेंद्र पाण्डेय ने किसान नेताओं के साथ बात की। फिलहाल मौके पर पीएसी भी पहुंची है। हालात अभी काबू में बताये जा रहे हैं।