Unnao Rape Case: उन्नाव रेप केस की पीड़िता इंसाफ के लिए एक लंबी जंग लड़ रही है और यह मामला सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे तक पहुंच चुका है। शीर्ष न्यायालय में पहुंचने के बाद काफी उम्मीद है कि पीड़िता और उसके परिवार वालों को इंसाफ जरुर मिलेगा। हालांकि इस लड़ाई में अब तक पीड़िता ने बहुत कुछ खोया है। इस पूरे केस में पुलिस की कार्रवाई हमेशा ही निशाने पर रही।

अब उन्नाव में ही एक और रेप पीड़िता और उसकी मां ने खुद को जिंदा जला लेने का प्रयास किया है। आप जैसे-जैसे इस कहानी को जानेंगे आप समझ जाएंगे कि सिस्टम से लड़कर इंसाफ पाना इस पीड़िता के लिए भी उतना ही मुश्किल है जितना सेंगर केस में पीड़िता के लिए था।

बीते गुरुवार (29 अगस्त, 2019) को इन दोनों जिले के कलेक्ट्रेट कैम्पस के पास खुद को आग के हवाले करने की कोशिश की। इस केस में भी पीड़िता का दावा यही था कि पुलिस इनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रही है। गंभीर बात यह भी है कि इस मामले में भी पीड़िता के परिवार वालों ने जिले के उसी पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आऱोप लगाया है जिसने सेंगर मामले में पीड़िता के परिवार को खून के आंसू रुलाए।

हालांकि पुलिस ने इस मामले में पीड़िता और उसकी मां को किसी तरह जलने से बचा लिया और उन्हें थाने ले गई। मिली जानकारी के मुताबिक इस केस में पीड़िता ने इसी महीने जुलाई के महीने में तीन लोगों के खिलाफ उसका यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस का दावा है कि इनमें से एक आरोपी को पकड़ लिया गया है और मामले के 2 अन्य आरोपी फरार हैं। पीड़िता का कहना है कि पुलिस अब इस मामले में आरोपियों के खिलाफ ढुलमुल रवैया अपना रही है जिसकी वजह से आरोपी उसे औऱ उसके परिवार को धमकियां दे रहे हैं।

दुष्कर्म पीड़िता ने 1 जुलाई को थाने में दर्ज अपनी शिकायत में कहा है कि तीन लोगों ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया था। दरअसल इन लोगों ने उससे कहा था कि उसके पिता एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की जरुरत है। जब लड़की उनलोगों के साथ अपने पिता को देखने के लिए निकली तो रास्ते में इन तीनों ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया। यह तीनों उसे लेकर एक घने जंगल में गए और उसके साथ रेप किया।

पुलिस के दावों से अलग रेप पीड़िता और उसकी मां ने ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में सभी आरोपियों को पूरी आजादी मिली हुई है और अब वो सभी उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़िता ने कहा कि ‘ऐसे में खुद को खत्म कर लेना ही उसके सामने एक उपाय बचा था।’

बता दें कि सेंगर रेप केस मामले में भी पीड़िता ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित दफ्तर के सामने खुद आत्महत्या करने का प्रयास किया था जिसके बाद इस मामले में बवाल काफी बढ़ गया था। (और…CRIME NEWS)