ब्रिटेन में एक चोर के द्वारा अनजाने में की गई गलती उसे भारी पड़ गई। दरअसल, पुलिस ने वेन एक्सटेल नाम के एक चोर को चोरी के सेगवे स्कूटर के साथ गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद उसके फोन जब्त कर लिया था। पुलिस को फोन में कई कॉल की रिकॉर्डिंग मिली, जिसमें उसने खुद के द्वारा अंजाम दी गई चोरी के बारे में अपने दोस्तों से शेखी बघारी थी। जिसके बाद वेन एक्सटेल को चार साल के लिए जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार, वेन एक्सटेल ने अपने फोन की डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स को नहीं बदला था। ऐसे में वह जब भी अपने सहयोगियों को कॉल करता था तो कॉल अपने आप रिकॉर्ड हो जाती थी। इस रिकॉर्डिंग को अदालत ने भी सुना था। इन कॉल रिकॉर्ड में उन अपराधों के बारे में भी बात की गई थी, जिनमें वह शामिल नहीं था। उसने अपने सहयोगियों से शहर के अलग-अलग हिस्सों में हुई चोरियों के बारे में भी बात थी।

एक्सटेल के वकील, पीटर डू फू ने ऑक्सफोर्ड क्राउन कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल को यह नहीं पता था कि उनके फोन की डिफ़ॉल्ट सेटिंग के कारण कॉल रिकॉर्ड हो रही है। जबकि दूसरी ओर, अभियोजक एलेक्स रेडली ने कहा कि इन कॉल के कारण ही पुलिस को पता चला था कि उसने साल 2021 में ऑक्सफ़ोर्डशायर और बकिंघमशायर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

पीटर डू फू ने अदालत को बताया कि यह सबूत का एक असाधारण टुकड़ा है और इस कारण ही उसे निशाना बनाया जा रहा है।” हालांकि, एक्सटेल ने चोरी करने, सेंधमारी करने, चोरी के सामान को ठिकाने लगाने व साजिश रचने को स्वीकार किया है। अदालत ने वेन एक्सटेल से जुड़े 13 अन्य चोरी के मामलों पर भी संज्ञान लेने को कहा है। अब उसे इन मामले में चार साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

दरअसल, जैसी घटना ब्रिटेन में एक्सटेल जैसे चोर के साथ घटी; वैसे ही घटना बीते माह भारत में भी घटी थी। ज्ञात हो कि, पिछले महीने आंध्र प्रदेश में एक मंदिर से गहने चुराने के लिए घुसा चोर दीवार के एक छेद में फंस गया था। यह घटना श्रीकाकुलम के कांची मंडल के जादुपुड़ी गांव से सामने आई थी।