उज्जैन में हुई दुष्कर्म की घटना से पूरा देश शर्मसार है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 72 घंटे के अंदर ही दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। इससे पहले ही उज्जैन के बार एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लेते हुए साफ किया है कि कोई भी वकील आरोपी भारत सोनी की पैरवी नहीं करेगा। बार एसोसिएशन ने 12 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले मुख्य आरोपी की पैरवी करने से इनकार कर दिया है। यानी अब उज्जैन शहर का कोई भी वकील आरोपी की पैरवी नहीं करेगा। इस मामले की जानकारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव ने दी।
अशोक यादव का कहना है कि धार्मिक नगरी को शर्मसार करने वाले आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए ताकि समाज में संदेश जाए जिससे आने वाले समय में कोई भी ऐसी घटना को अंजाम ना दे।
जानिए क्या है पूरा मामला
उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी मामले में नीलगंगा इलाके से एक 38 साल के ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी भारत सोनी के ऑटो पर खून के धब्बे मिले। ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस कस्टडी में मेडिकल के लिए ले जाते समय आरोपी ने भागने की कोशिश की। हालांकि वह नाकाम रहा। इस कोशिश में वह घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया गया।
इसके अलावा 4 अन्य लोगों का हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि पीड़िता उज्जैन के जीवनखीरी इलाके से ऑटो में बैठी थी। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पीड़िता ऑटो में चढ़ रही है। फिलहाल ऑटो की फोरेंसिक जांच की जा रही है