राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की बर्बर हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज ने हमले के वक्त कथित तौर कहा था कि “तुम्हें जीने का कोई हक नहीं है, क्योंकि तुमने पैगंबर के खिलाफ लिखा है।” इस बात को कन्हैया के बेटे ने प्राथमिकी में एक कर्मचारी के हवाले से बताई है, जिसने हमले के वक्त कन्हैया को बचाने का भरसक प्रयास किया था।
मृतक कन्हैया लाल के 20 वर्षीय बेटे यश तेली की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, एक रिश्तेदार ने उन्हें मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पिता पर हमले की सूचना दी थी। यश स्वयं उदयपुर के हिरन मगरी इलाके में एक अलग दुकान चलाता है। यश के मुताबिक, जब घटना की सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचा तो उनका खून से लथपथ शरीर दुकान के बाहर पड़ा था।
यश ने कहा कि, पिता की गर्दन, चेहरे और बाएं हाथ पर चोट के निशान थे। यश के मुताबिक, उनके पिता कन्हैया की सिलाई की दुकान पर दो कर्मचारी राजकुमार शर्मा और ईश्वर गौर काम करते थे। राजकुमार शर्मा ने ही यश को बताया था कि घटना दोपहर करीब 3 बजे घटी थी। हमलावरों द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कन्हैया आरोपी रियाज का नाप लेते हुए दिख रहे हैं।
इसी के बाद रियाज ने कन्हैया की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया था। वीडियो में पीड़ित कन्हैया यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि “क्या हुआ? मुझे बताओ तो सही।” यश ने प्राथमिकी में कर्मचारियों के हवाले से बताया है कि हमले के वक्त हमलावर यह कहते हैं कि ‘तुमने हमारे पैगंबर के खिलाफ लिखा है इसलिए तुम्हें जीने का कोई हक नहीं है।” इसी हमले में कन्हैया को गर्दन समेत शरीर के बाकी हिस्सों में भी चोटें आई थी, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कन्हैया लाल की हत्या से 12 दिन पहले यानी 17 जून को बनाए गए 02:33 मिनट के एक वीडियो में गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक रियाज यह कहते हुए दिखा है कि वह एक ऐसे व्यक्ति को मारेगा, जिसने पैगंबर का अपमान किया है। इसी वीडियो में उसने कथित तौर पर यह भी कहा था हत्या को अंजाम देने के बाद वह क्लिप को “वायरल” कर देगा।
17 जून को शूट की गई वीडियो क्लिप में रियाज कहता है कि उसके पास परिवार और नौकरी है, लेकिन मैं किसी बात से परेशान नहीं हूं। अगर मौत आती है तो वह जन्नत समान है और मुझे जेल जाने का भी डर नहीं है। रियाज कहता है कि जब कोई व्यक्ति अलग-अलग कारणों के चलते लोगों की हत्या कर देता है तो फिर खुदा के नाम पर हत्या क्यों नहीं कर सकते हैं?