राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार 28 जून 2022 को कन्हैया लाल हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। टेलर (दर्जी) कन्हैया लाल की हत्या तब हुई, जब वह अपनी दुकान में काम कर रहे थे। तभी कपड़े सिलाने के बहाने दुकान में घुसे आरोपियों मोहम्मद गौस और रियाज ने धारदार हथियार से उन पर हमला किया और गला रेत दिया। आरोपियों ने वारदात का वीडियो बनाया। बाद में वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है।
इस हृदयविदारक घटना को लेकर देश भर में गुस्सा है। सोशल मीडिया पर घटना को अंजाम देने वालों की निंदा हो रही है। इनमें क्रिकेट सेलीब्रिटीज भी शामिल हैं। कन्हैया लाल हत्याकांड पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान, वेंकटेश प्रसाद और अमित मिश्रा ने भी प्रतिक्रियाएं दीं।
अमित मिश्रा ने लिखा, ‘उदयपुर में जो हुआ वह पूरी तरह से अराजकता का उदाहरण है, जहां धर्म के नाम पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए एक गरीब दर्जी का सिर कलम कर दिया गया। अब उसके मानवाधिकारों के बारे में क्या? उसके परिवार के बारे में क्या? उसके धर्म के बारे में क्या?’
वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, ‘उदयपुर में जो हुआ वह वास्तव में दिल दहला देने वाला है। मैं इस चुनौतीपूर्ण समय में सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। कानून को सख्त से सख्त कार्रवाई करने दें।’ इरफान पठान ने लिखा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस (धर्म) पर विश्वास करते हैं। किसी निर्दोष के जीवन को नुकसान पहुंचाने का मतलब इंसानियत को चोट पहुंचाने जैसा है।’
इसके बाद लोग इरफान पठान को जवाब देने लेगे। @dilipjain1979 ने लिखा, ‘अगर जरा सी भारतीयता है, देश के प्रति प्यार है तो दोषियों के नाम और धर्म के साथ ट्वीट करो। है दम?? ये नाम हैं…।’ @Real_Shivpratap ने लिखा, ‘आपकी कम्युनिटी से इरफान भाई।’
@Vikas_Pandey07 ने लिखा, ‘इस घटना ने ये साबित कर दिया कि आतंकवाद का धर्म होता है, भले ही आप उस धर्म का नाम लेने से बच रहे हैं। मानवता की इतनी ही चिंता है तो खुल कर बोलो इन हैवानों को फांसी हो..! किसी ने सच ही कहा है, कोई विषधर कभी शांति के बीज नहीं बो सकता है और भेड़िया शाकाहारी कभी नहीं हो सकता है।’
@_dharam_vir ने लिखा, ‘इसे विश्व स्तर पर #IslamicTerrorism कहते हैं??? आतंक का एक धर्म होता है। बस इतना है कि लोग ‘सर तन से जुदा’ से डरे हुए हैं, इसलिए ऐसा नहीं कहते।’
@Anand86772173 ने लिखा, ‘सीधा बोल नहीं सकते ना… परोक्ष रूप से सब को मिला के बोल रहे हो।’ @Smokingskills07 ने लिखा, ‘नाम तो लो भाई किसने किया क्या किया? हिम्मत बस बीवी को परदे तक रखनी की है क्या?’ और भी बहुत लोगों ने ट्वीट किए हैं।