राजस्थान के उदयपुर में विज्ञापन शूट के लिए आई फ्रांसीसी महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के लिए एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान चित्तौड़गढ़ के गंगरार निवासी 29 साल के पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा के रूप में हुई है। आरोपी एक कास्टिंग कंपनी का मालिक है।
उन्होंने आगे बताया कि आरोपी फिल्मों, संगीत वीडियो व टेलीविजन धारावाहिकों के लिए काम कर चुका है और पिछले आठ सालों से उदयपुर में रह रहा है। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि पुष्पराज की कंपनी ने महिला को मोबाइल विज्ञापन शूट के लिए काम पर रखा था और इसकी शूटिंग 22 जून को उदयपुर के विभिन्न स्थानों पर हुई, जिसमें पिछोला झील, सज्जनगढ़ किला और स्थानीय रेस्तरां शामिल हैं। आरोपी, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड स्टार की फिल्मों में कास्टिंग कर चुका है।
आरोपी ने किया हनी ट्रैप में फंसाए जाने का दावा-
पकड़े जाने के बाद आरोपी पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा का दावा है कि उसके साथ हनी ट्रैप हुआ है। उसे बॉलीवुड के कुछ लोग फंसा रहे हैं। एसपी ऑफिस जाते समय वह जोर-जोर से कह रहा था कि मैंने रेप नहीं किया है, मैं बाहर का बंदा हूं और यहां इंडस्ट्री का शूटिंग का काम कर रहा हूं, मुझे वापस भेजने के लिए साजिश की गई है। मैं भाग नहीं रहा था, मैं सरेंडर करने वाला था, तभी पकड़ा भी गया हूं।
वहीं पुलिस ने आगे बताया कि शूटिंग के बाद पूरी यूनिट ने टाइगर हिल के पास एक कैफे में कथित तौर पर पार्टी की और पार्टी के बाद आरोपी महिला को धूम्रपान के बहाने सुखेर स्थित अपने फ्लैट पर ले गया और उसका यौन शोषण किया।
पुलिस ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान पुष्पराज ने अपना अपराध कबूल कर लिया। इस बीच, कांग्रेस की शहर इकाई के अध्यक्ष फतेह सिंह राठौर की अगुवाई में कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आरोपी पुष्पराज को पूछताछ के लिए लिए जाते समय उससे कथित तौर पर हाथापाई की कोशिश की।
पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी को जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय लेकर जाया जा रहा था, तब कुछ लोगों ने उस पर कथित रूप से हमला करने की कोशिश भी की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और उपाधीक्षक कैलाश चंद्र ने स्थिति को शांत करने व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हस्तक्षेप किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया।