हैदराबाद में UBER कैब के ड्राइवर को चाकू से गोदने का मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार (8 जून) की है। पीड़ित ड्राइवर की पहचान वाई बालाराजू के रूप में हुई है। बालाराजू उबर की कैब चलाते हैं। यह वारदात हैदराबाद के बाहरी इलाके में अंजाम दी गई।

पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर बालाराजू को कोटी बस स्टैंड से हयातनगर स्थित संघी मंदिर तक की बुकिंग मिली थी। कोटी बस स्टैंड से 2 युवक गाड़ी में बैठे थे। जब कार संघी मंदिर पहुंची तो कार सवारों ने कहा कि जिस दोस्त से वह मिलने आए थे, उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है।

National Hindi News, 10 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

आरोपियों ने कहा कि उनके दोस्त का मोबाइल फोन स्विच्ड ऑफ आ रहा है। ऐसे में उन्होंने बालाराजू से कहा कि उन्हें कोटी बस स्टैंड ड्रॉप कर दे। लौटते वक्त कार में बैठे एक शख्स ने बालाराजू के सिर, कंधे और गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। उस वक्त तक गाड़ी अंजनेया स्वामी मंदिर के पास ओआरआर रोड तक पहुंच चुकी थी।

Bihar News Today, 10 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

हयातनगर के इंस्पेक्टर के सतीश ने टाइम्स ऑफि इंडिया को बताया, ‘‘चाकू से हमला होने पर बालाराजू ने कार रोक दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। राहगीरों ने ड्राइवर को खून से लथपथ देखा तो पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे मलकपेट स्थित यशोदा अस्पताल रेफर कर दिया गया।’’

बालाराजू ने दावा कि वह पहले कभी आरोपियों से नहीं मिला था। आरोपियों ने बालाराजू और गाड़ी को लूटने की कोशिश भी नहीं की। पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल बालाराजू की हालत स्थिर है, लेकिन अभी वह अस्पताल में भर्ती है।

इस मामले में उबर के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह घटना किसी भी तरह स्वीकार करने योग्य नहीं है। हम पूरी तरह अपने ड्राइवर पार्टनर के साथ हैं और उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद करते हैं। उबर ऐप पर किसी भी तरह की हिंसा के लिए जगह नहीं है। संबंधित राइडर का एक्सेस उबर ऐप से हटा दिया गया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है।’’