यूपी के रामपुर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां दो मजदूरों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वे मजदूरी मांगने गए थे। घटना सिविल लाइन्स इलाके की है। हत्या के बाद से ही इलाके में दहशत फैल गई है। दरअसल, मजदूर अपनी मजदूरी का बकाया पैसा मांगने गए थे। उन्हें क्या पता था कि चंद रुपयों की खातिर उनकी जान ले ली जाएगी। फिलहाल दो आऱोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि एक अभी फरार है। इस मामले में पुलिस ने रविवार को कहा कि यहां मजदूरी के बाकी के पैसे को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद दो मजदूरों की हत्या कर दी गई। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक लापता है।

पुलिस ने आगे कहा कि 53 साल का मुर्तजा और 58 का कल्लू शनिवार शाम जब मुरादाबाद-रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सद्दाम, इरफान और सतवीर से अपने पैसे लेने गए थे। जहां उनकी बहस हो गई। इसके बाद उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। हमले में मुर्तजा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कल्लू ने बाद में दम तोड़ दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि सद्दाम और सतवीर को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि इरफान को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

UP के सोनभद्र में दलित युवक से चटवाया जूता, करवाई उठक-बैठक

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के एक गांव में बिजली स्टेशन पर तैनात एक लाइनमैन को 21 साल के दलित युवक को जूते चाटने और उठक-बैठक करने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि घटना उस समय हुई जब दलित युवक अपने रिश्तेदार के घर पर बिजली की वायरिंग चेक करने की कोशिश कर रहा था और लाइनमैन मौके पर पहुंच गया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत और FIR

पुलिस के मुताबिक यह घटना 6 जुलाई को हुई थी लेकिन एक वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी। वीडियो में शिकायत करने वाला कथित तौर पर आरोपी के जूते चाटता और उसके सामने उठक-बैठक करता नजर आ रहा है। पुलिस ने आरोपी की पहचान तेजबली सिंह पटेल के रूप में की है।