Russian Tourist Death: ओडिशा के रायगढ़ जिले (Rayagada District Odisha) के एक होटल में रविवार को रूस के दूसरे पर्यटक ( Russian Tourist) की मौत के बाद रहस्य गहरा होता जा रहा है। बी व्लादिमीर (B Vladimir) नाम के एक रूसी टूरिस्ट की मौत की जांच कर रही ओडिशा पुलिस (Odisha Police) इस दूसरी मौत की घटना सामने आने के बाद सकते में है। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक (SP) विवेकानंद शर्मा के मुताबिक रूसी सांसद और समाजसेवी पावेल एंटोव (Pavel Antov) की रविवार को होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई। एंटोव होटल में बी व्लादिमीर के रूममेट थे। यह मौत आत्महत्या (Suicide) थी, दुर्घटना (Accident) थी या कुछ और मामला हो सकता है। पुलिस यह पता लगाने के लिए जांच का दायरा बढ़ा रही है।
Vladimir Putin के विरोधी नेता थे Pavel Antov
रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस के करोड़पति और चुने गए राजनेता पॉवेल एंटोव (Pavel Antov) को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) का विरोधी माना जाता है। यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई (Russia- Ukraine War) को एंटोव ने आतंक बताकर खुली आलोचना की थी। एंटोव अपने 66वें जन्मदिन को लेकर ओडिशा के रायगढ़ इलाके में छुट्टियां मना रहे थे। एसपी विवेकानंद शर्मा ने कहा कि 61 साल के बी व्लादिमीर का पिछले गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था। इस मामले की जांच जारी है। अब उसी समूह के एक अन्य रूसी टूरिस्ट के मृत पाए जाने से ओडिशा पुलिस (Odisha Police) ने जांच की गति बढ़ा दी है। शर्मा ने कहा कि जानकारी के मुताबिक व्लादिमीर की मौत से एंटोव उदास (Depressed) था।
21 December को होटल पहुंचे थे चार Russian Tourist
न्यूज एजेंसी एएनआई ने पुलिस अधीक्षक शर्मा के हवाले से बताया, “रूस के चार लोग 21 दिसंबर को रायगढ़ जिले के एक होटल में रहने के लिए आए थे। 22 दिसंबर की सुबह उनमें से एक (Vladimir Budanov) की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी। यहीं उनका अंतिम संस्कार किया गया। तब से उनके दोस्त पावेल एंटोव उदास थे। उनकी भी 25 दिसंबर को रहस्यमयी मौत हो गई। यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या वह (Pavel Antov) आत्महत्या से मरा या वह गलती से छत से गिर गया।”
Tourist Guide ने बताया- Achohol का हुआ अधिक इस्तेमाल
एएनआई ने रूसी पर्यटकों के गाइड जितेंद्र सिंह के हवाले से बताया कि 61 वर्षीय बी व्लादिमीर बीमार थे और गुरुवार सुबह बेहोशी की हालत में पाए गए थे। सिंह ने कहा, “उन्होंने (Vladimir Budanov) बहुत अधिक शराब का सेवन किया होगा। क्योंकि उनके पास शराब की बोतलें थीं। वह दिल के मरीज (Heart Patient) थे और उनके पास दवाइयां थीं। उसका दूसरा दोस्त भी शराब (Alchohol) पी रहा था।’ होटल के मालिक ने कहा कि 21 दिसंबर को आए चार रूसी पर्यटकों में दो की मौत हो गई है। दो अभी होटल में ही हैं। रूसी दूतावास से दस्तावेजों के आने के बाद वे लोग वापस जा सकते हैं।
Hotel Receptionist ने भी कहा- नशे में थे सभी टूरिस्ट
वहीं होटल के रिसेप्शनिस्ट (Hotel Receptionist) बिजय कुमार स्वैन ने कहा कि रूसी पर्यटकों ने अपने ट्रैवल एजेंट (Travel Agent) के साथ 21 दिसंबर को शाम करीब 4.30 बजे चेक इन किया। सभी पर्यटक नशे में थे और उनके पास शराब की बोतलें थीं। रिसेप्शनिस्ट ने कहा, “उनमें से एक (Vladimir Budanov) की रात में मौत हो गई थी। उसके बाद मृतक के दोस्त और रूममेट पावेल एंटोव (Pavel Antov) की भी मौत हो गई। हमें नहीं पता कि उसने आत्महत्या की या तीसरी मंजिल से गिर गया।”