Mumbai Crime News: ढाई घंटे के हाई प्रोफाइल ड्रामे के बाद दो रूसी यूट्यूबर्स ( Russian YouTubers) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों रूसी नागरिक एक जानलेवा स्टंट वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए सोमवार शाम को तारदेव इलाके में मुंबई की सबसे ऊंची इंपीरियल ट्विन टावर (Imperial Twin Tower) परिसर में घुस गए थे। तारदेव में 60 मंजिला आवासीय जुड़वां टावर परिसर सबसे ज्यादा अमीर ( Ultra High Net worth) परिवारों का आवास है। दोनों को संदिग्ध हालत में देख कर परिसर के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें घेर लिया और तारदेव पुलिस को फोन कर दिया। दोनों यूट्यूबर्स की पहचान रूस के रहने वाले मक्सिम शचरबाकोव (25) और रोमन प्रोशिन (33) के रूप में हुई है।
Russian consulate को दी गई मामले की जानकारी
तारदेव थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विवेक शेंडे ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। रूस के दोनों यूट्यूबर्स (Russian Youtubers) ने कथित तौर पर मुंबई पुलिस को बताया कि वे सीढ़ियों से एक टावर की 58वीं मंजिल तक भागे और स्टंट करते हुए बाहर से नीचे आते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड करने का इरादा किया था। पुलिस ने उनका बयान दर्ज करने के बाद निजी संपत्ति में अतिक्रमण करने, अपनी जान जोखिम में डालने और स्टंट वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश करने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है। पुलिस ने इस मामले में रूसी वाणिज्य दूतावास (Russian consulate) को सूचित कर दिया है।
Tardeo Police ने बताया- क्या है पूरा मामला
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी (Police Officer) ने बताया कि सोमवार की घटना उस समय हुई जब कंट्रोल रूम में सीसीटीवी (CCTV) की निगरानी कर रहे गार्डों ने देखा कि दोनों पोडियम में घुस गए और लिफ्ट के जरिए 58वीं मंजिल पर चढ़ गए। पुलिस अधिकारी ने कहा, “जब सबसे ऊपरी मंजिल पर मौजूद गार्ड ने उन्हें रोका, तो वे 28वें नंबर पर आए और फिर पांचवीं मंजिल के पोडियम क्षेत्र में घुस गए। जब उन्होंने देखा कि पांच-छह गार्ड उन्हें घेर रहे हैं, तो वे टावरों के पीछे की पहाड़ियों में कूद गए।” ट्वीन टॉवर के पीछे पहाड़ी एक सुनसान और जंगल वाला इलाका है।
कड़ी मशक्कत के बाद दूसर Youtuber ने किया सरेंडर
तारदेव पुलिस ने कहा कि एक को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा तब तक छिपा रहा जब तक कि पुलिस और गार्ड ने उसे सार्वजनिक तौर पर यह कहते हुए बाहर आने का अनुरोध नहीं किया कि उसका दोस्त घायल हो गया है। शाम करीब साढ़े सात बजे दूसरे ने भी सरेंडर (Surrender) कर दिया। पुलिस के मुताबिक मारपीट में उनके हाथ और पैर में चोटें आई हैं। दोनों के खिलाफ IPC की धारा 452 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस हिरासत में ही रखा गया है। मुंबई के तारदेव को सबसे अमीर लोगों के रिहाइशी इलाके के रूप में जाना जाता है। सुरक्षा के मामले में भी इसे हाई सिक्योरिटी जोन (High Security Zone) के रूप में चिन्हित किया गया है।
पहले भी Stunt करते हुए पकड़े गए हैं विदेशी नागरिक
यह पहली बार नहीं है जब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में विदेशी नागरिक ( Foreigners) स्टंट करते हुए पकड़े गए हैं। साल 2021 में दो अन्य रूसी नागरिक बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर पकड़े गए थे। वहीं, नवंबर 2018 में छह विदेशी प्रभादेवी (Prabhadevi) इलाके में ऐसे ही स्टंट करते हुए पकड़े गए थे।