तमिलनाडु के त्रिची शहर में दो नकाबपोश बदमाशों ने बुधवार (3 अक्टूबर) को एक ज्वेलरी शोरूम से 13 करोड़ रुपए के जेवर चुरा लिए। घटना की जानकारी सुबह शोरूम के कर्मचारियों के आने के बाद हुई। बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के लिए दीवार में सेंध लगाकर प्रवेश किए थे। शहर में इतनी बड़ी चोरी से पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई है। चोर पशुओं जैसे नकाब पहने हुए थे।

शहर के बड़े शोरूम में घटना : शहर के चतिराम बस स्टैंड के निकट ललिता ज्वेलरी स्टोर हैं। यह एक बड़ा शोरूम है, जहां जेवरों की बड़ी और महंगी खरीदारी होती है। अक्सर यहां भीड़भाड़ लगी रहती है। बुधवार की रात में रोज की तरह काम होने के बाद शोरूम बंद कर सभी कर्मचारी चले गए। इसके बाद वहां पर कोई नहीं था।

बदमाश आए और चले गए, किसी को भनक नहीं : तड़के करीब दो से तीन बजे के आसपास दो नकाबपोश बदमाश दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुस गए। इस दौरान उन्होंने दुकान को अच्छी तरह खंगाल कर भारी मात्रा में सोने-हीरे और प्लेटिनम के जेवर उठा ले गए। इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद चोरी बड़ी आसानी से शोरूम से चले गए और किसी को भनक तक नहीं लगी।

सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला  : सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला। उसके बाद कर्मचारियों ने मालिक को सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे। मालिकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस की जांच टीम और डॉग स्क्वॉड पहुंचा। पुलिस ने मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ की और चोरों का पता लगाने में जुट गई।

National Hindi News LIVE News 03 October 2019: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने नमूने लिए: त्रिची शहर के पुलिस आयुक्त ए अमलराज और केंद्रीय पुलिस महानिरीक्षक वी वरदराजू ने मौके का निरीक्षण करने और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बताया कि चोर शातिर किस्म के थे और शोरूम के बारे में अच्छी तरह जानकारी रखे थे। फिलहाल फॉरेंसिक विशेषज्ञ मौके से नमूने लेकर जांच कर रहे हैं।

शोरूम के सीएमडी ने 13 करोड़ की चोरी बताई: ललिता ज्वेलरी शोरूम के सीएमडी किरण कुमार ने शाम को संवाददाताओं से बात की और बताया कि करीब 13 करोड़ रुपए के सोने, हीरे और प्लेटिनम के कीमती जेवर चोर उठा ले गए। सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिख रहा है। कुछ समय पहले त्रिची के पंजाब नेशनल बैंक में भी ऐसी ही घटना हुई थी। इसमें चोरों ने तीन लॉकर तोड़कर 19 लाख रुपए से अधिक के जेवर और अन्य चीजें उठा ले गए थे।