राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार को सड़क घटना के बाद हुए विवाद में एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं, जिसमें इकबाल नाम का शख्स घायल हो गया. भीड़ में से कोई मदद के लिए दूसरी बाइक की ओर आता दिखता है और फिर वह इकबाल को थप्पड़ मार देता है, जिसके बाद इकबाल की इतनी पिटाई की गई कि उसकी मौत हो गई है। अब तक पुलिस ने 12 लोगों की पहचान की है 9 को हिरासत में लिया गया है। इकबाल के परिजनों का दावा है कि उसकी मारकर हत्या की गई है और परिवार ने शव के पोस्टमॉर्टम की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
सड़क जाम की गई
यह मामला शुक्रवार रात का है जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इलाके में सड़क जाम कर दी है। जानकारी के मुताबिक सीएम गहलोत ने युवक को 50 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। जयपुर पुलिस हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। इकबाल की मौत के बाद शुक्रवार देर रात सुभाष चौक थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव भड़कने के बाद जयपुर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इकबाल के परिवार ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
फिलहाल क्या हैं हालात?
अभी इकबाल का परिवार और इलाके के लोग गिरफ्तारी और दूसरी मांगों को लेकर सड़क पर बैठे हैं, हालांकि पुलिस ने कहा है कि कुछ लोगों को समझाइश के बाद वापस भेज दिया गया है। इलाके में बाजार बंद हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवार की सभी मांगों को मानने के लिए सहमति जता दी है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल इलाके में मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक परिवार ने 50 लाख और एक डेयरी बूथ की मांग की है। राजस्थान के DJP उमेश मिश्रा ने कहा है कि मामले को सांप्रदायिक रंग देने वालों की पहचान की जाएगी और सभी को माहौल खराब करने से बचना चाहिए।