त्रिपुरा के सिपाहिजला जिले में मवेशी चोरी के संदेह में भीड़ ने 29 वर्षीय एक व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई की, जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सोनमूरा के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सौविक डे ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा के पास सोनमूरा के गोरुरबंद इलाके में मतीन मिया को दो गायों के साथ पकड़ा गया था।
ग्रामीणों ने पीटक मार डाला: उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार (22 दिसंबर) की है। ग्रामीणों के एक समूह ने उसे दो गायों के साथ पकड़ा और शोर मचाया, जिसके बाद अन्य ग्रामीणों ने उनके साथ मिलकर उसे बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया।अधिकारी ने बताया, ‘उसे मेलाघर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।’ इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
Hindi News Today, 23 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस दर्ज की शिकायत: सैविक डे ने बताया कि मतीन के 60 वर्षीय पिता शफीक मिया ने दो लोगों के खिलाफ सोनमूरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसके बेटे की हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने इसके आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि तपन भौमिक नामक एक व्यक्ति ने उनके घर से मवेशी चोरी का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके आधार पर भी एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
https://youtu.be/xtSVbCC7ed0
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का दिया भरोसा: पुलिस ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर लिया गया है लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने कहा है आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है।
