देश में कई खुफिया एजेंसी हैं, जो अपराधियों/आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखती हैं। कई बार एजेंसियों ने कुछ ऐसे अपराधियों को भी पकड़ा है, जिनके बारे में बहुत कम जानकारी थी लेकिन वे देश को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते थे। इसी क्रम में कुछ ऐसे भी शातिर अपराधी हैं जो अभी भी एजेंसी की पकड़ से काफी दूर हैं। इसीलिए जांच एजेंसी NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एंजेंसी) ने एक हिटलिस्ट बनाकर इन अपराधियों पर कई लाख रुपयों का इनाम भी रखा है।

आज हम आपको उन्हीं शातिर क्रिमिनल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका नाम और उनके द्वारा अंजाम दिए गए सारे अपराधों की जन्मपत्री नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के पास मौजूद है। साथ ही इन इनामी अपराधियों की खोज अभी तक जारी है और सभी पर 10 लाख रुए का इनाम रखा गया है। यानी जो भी शख्स इन अपराधियों को पकड़वाने में मदद करेगा उसे इनामी राशि दी जायेगी।

विष्णु पटेल: NIA की मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल विष्णु पटेल एमपी के इंदौर का रहने वाला है। उस पर कई संदिग्ध गतिविधियों समेत समझौता ट्रेन बम धमाके और मालेगांव बम ब्लास्ट में भी शामिल होने के आरोप हैं। विष्णु (Vishnu Patel) पर एनआईए की तरफ से 10 लाख रुपये का नाम है। TV9 की खबर के मुताबिक, विष्णु अपना नाम बदलने में भी माहिर है, इसलिए उसे रामजी, पाटीदार, रामचंद्र और ओम नाम भी जाना जाता है। हालांकि अभी तक इस बहरूपिये के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

निक्कित सेमा: जांच एजेंसी NIA की मोस्टवांटेड सूची में दूसरे नंबर पर निक्कित सेमा का नाम सामने आता है। विष्णु की तरह इसे भी निक्की, सेमा और सूमी जैसे अलग-अलग नामों से जानते हैं। वैसे तो सेमा (Nikkit Sema) के गुनाहों की लिस्ट लम्बी है पर यह अपराधी तब चर्चा में आया जब इसने मणिपुर के चंदेल में एक सैन्य टुकड़ी और असम रायफल्स पर हुए हमले में सहयोगी की भूमिका निभाई। ऐसे में सेमा को मामले में वांछित घोषित कर 10 लाख रुपये का इनाम रख दिया गया।

संदीप दांगे: एनआईए के मुताबिक, संदीप मध्यप्रदेश के इंदौर का रहने वाला है। दांगे पर कई बम धमाको में शामिल होने का आरोप है। संदीप की केस हिस्ट्री में समझौता ट्रेन बम धमाका, मालेगांव बम धमाका, अजमेर शरीफ दरगाह बम ब्लास्ट और मालेगांव बम ब्लास्ट-II जैसे मामले शामिल है। NIA ने संदीप (Sandeep Dange) पर भी 10 लाख रुपये का इनाम रखा है।

गुलाम सरवर: गुलाम उर्फ़ अबू का नाम उस वक्त सामने आया जब दिल्ली हाईकोर्ट में बम धमाका हुआ। गुलाम को अबू बिलाल, राजू और फिरदौस के नाम से भी जानते है। न्यूज़ वेबसाइट टीवी 9 और एनआईए की माने तो गुलाम सरवर (Gulam Sarwar) पड़ोसी देश पकिस्तान का है जबकि उसकी बीवी भारतीय मूल की है।

जुनैद अकरम: NIA की मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल जुनैद, गुलाम सरवर का ही साथी था। जिसकी तलाश दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्ट केस में जारी है। जांच एजेंसी ने इसको भी 9-10 लाख की इनामी लिस्ट में डाल रखा है। जुनैद (Zunaid Akram) ने अपनी पहचान मलिक और अकरम नाम से भी बना रखी है।