Atul Subhash Suicide Case: AI इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में हिरासत में ली गई पत्नी निकिता सिंघानिया से बेंगलुरु पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस पूरे मामले की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए प्रयासरत है। हालांकि, मामले से जुड़े अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं। मामले में ताजा अपडेट ये है कि पत्नी निकिता ने सुभाष पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाया है।

गर्लफ्रेंड्स पर पैसे उड़ाता था सुभाष : निकिता सिंघानिया

पुलिस की पूछताछ में निकिता ने दावा किया अतुल सुभाष अय्याश था। पत्नी के होने के बावजूद उसने एक दो नहीं तीन गर्लफ्रेंड बना रखी थी। वो उन्हीं लोगों पर पैसे उड़ाता था। निकिता ने पुलिस को बताया, “मुझे और मेरे घरवालों को बेवजह इस केस में फंसाया जा रहा है। ना ही हमने अतुल से कभी पैसे मांगे और ना ही कभी कोई डिमांड की। बल्कि अतुल और उसके घरवालों ने हमसे 10 लाख दहेज की मांग की थी।”

यह भी पढ़ें : पिता ने बेटी के लिए की दूसरी शादी, शौहर के घर से जाने के बाद सौतेली मां ने मासूम के साथ जो किया, वह दिल चीर रहा है

निकिता ने कहा, “मुझे पैसे ही चाहिए होते तो मैं अलग क्यों रहती, उसके साथ रहकर ही पैसे लेती रहती। मैं खुद कमाती हूं, मुझे पैसों की कोई जरूरत नहीं है। हमने केवल बच्चे का मेंटेनेंस मांगा था। मैंने फ्लैट खरीदा है, इस कारण मेरी कमाई का बड़ा हिस्सा ईएमआई में जाता है। ऐसे में बच्चे की देखभाल के लिए पैसे की जरूरत थी। हमनें अपने लिए पैसे कभी नहीं मांगे। सारे आरोप झूठे हैं।”

यह भी पढ़ें – Atul Subhash Suicide Case: पुलिस जांच में मदद नहीं कर रहा AI इंजीनियर का भाई, अब तक नहीं दिए मांगे गए सबूत, क्या कोई गड़बड़ी है?

गौरतलब है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष 9 दिसंबर 2024 को अपने घर में मृत पाए गए थे. आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने एक वीडियो जारी किया था। साथ ही 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी अपने पीछे छोड़ा था। अतुल के आखिरी वीडियो ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।

वीडियो में उन्होंने पत्नी, सास, साले और चाचा ससुर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए बेंगलुरु पुलिस ने चारों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। अब उनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि सुसाइड केस में आरोपित पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम , उनकी मां निशा और भाई अनुराग को प्रयागराज से हिरासत में लिया गया है। तीनों को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में हिरासत में लिया गया है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।