हमने अक्सर अपनी असफलताओं के लिए, जीवन में आई प्रतिकूलताओं के लिए लोगों को अपनी किस्मत को कोसते देखा है। जीवन में अगर कुछ अच्छा नहीं हो रहा हो तो लोग जरा भी देर ये बोलने में नहीं लगाते कि …अरे, मेरी तो किस्मत ही खराब है या मेरी तो कभी किस्मत ही साथ नहीं देती। हालांकि, हम ये भूल जाते हैं कि अगर हम मेहनत करें और हर एक परिस्थिति का डट कर सामना करें तो कोई परेशानी ऐसी नहीं है जिससे निपटा ना जा सके।
दृढ़ संकल्प शख्स का वीडियो हो रहा वायरल
ऐसा ही कर दिखाया है एक शख्स ने, जिसने दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद जिंदगी के आगे घुटने नहीं टेके और अपनी कमियों को अपनाते हुए उसने चुनौतियों का सामना करने का फैसला लिया। अब इस दृढ़ संकल्प शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स जिसके दोनों हाथ नहीं है वो फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम कर रहा है। परिस्थितियों के सामने घुटने टेकने के बजाय उसने काम कर अपनी जिंदगी सम्मानपूर्वक व्यतीत करते का फैसला लिया है।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में शख्स स्कूटी की बैकसीट पर फूड डिलीवरी कंपनी का बैग रखकर, फूड डिलीवरी करने जाता दिख रहा है। उसके चेहरे के हाव-भाव से जरा भी ये नहीं लगता कि वो अपनी कमियों की वजह से परेशान है।
अब तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो
शख्स के वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यूजर्स शख्स के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। वहीं कईयों ने उसकी स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, “इस शख्स को सलाम”। दूसरे ने लिखा, “हैट्स ऑफ टू द मैन।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “उसके लिए दुखी हूं, लेकिन उसे कोई और वाहन चलाना चाहिए था क्योंकि स्कूटी उसके लिए सुरक्षित नहीं है।”