कानपुर के नारायणपुरी में चोरी की घटना को अंजाम देने का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर किराए के मकान में रहने वाला एक शख्स सुबह लोगों के घरों में दूध की सप्लाई करता था और इस दौरान उन घरों की रेकी करता था। रात होने पर वह रेकी किए हुए घर में चोरी की घटना को अंजाम देता था। आरोपी की पहचान उन्नाव निवासी बबलू के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नारायणपुरी में एक डेरी में काम करता है।

खटपट की आवाज सुन फंसे लोगः पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी चोरी के इरादे से गुरुवार को नारायणपुरी कॉलोनी निवासी हनुमान प्रसाद के घर में घुसा। इस दौरान घर में सो रहे लोगों को अचानक खटपट की आवाज सुनाई दी। तभी उन्होंने एक शख्स अपने घर की छत से भागते हुए देखा। चोर को देख मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

National Hindi News, 03 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
मकान के पीछे के तालाब से पकड़ाः इस दौरान आरोपी हनुमान प्रसाद की छत को फांदकर उनके पड़ोसी राजेश की छत पर कूद गया। इसके बाद हनुमान प्रसाद ने राजेश को आरोपी चोर के उनकी छत पर होने की जानकारी दी साथ ही पुलिस को भी उन्होंने घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पीआरवी 479 के कमांडर रवींद्र प्रताप यादव, सब कमांडर गया प्रसाद और चालक सुग्रीव ठाकुर ने राजेश के घर को चारों तरफ से घेर लिया और पूरे घर में आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद आखिरकार आरोपी को पुलिसकर्मियों द्वारा राजेश के मकान के पीछे बने तालाब से पकड़ लिया गया।

कबूली रेकी की बातः इंस्पेक्टर प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी नारायणपुर इलाके में ही रहता है और दूध की डेरी पर काम करता है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने दूध सप्लाई के दौरान घरों की रेकी करने की बात भी कबूल की है।