राजस्थान के बीकानेर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से सोने की चेन की निगल ली। दरअसल गंगाशहर इलाके में मंगलवार (20 अगस्त) को दो लोगों ने एक महिला से सोने की चेन छीन ली थी। गंगाशहर इलाके में मंगलवार शाम एक महिला खरीदारी कर रही थी जब दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उनकी सोने की चेन छीन ली। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। चेन छीनने के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से एक चेन स्नैचर की पहचान की। इस दौरान उस चेन स्नैचर ने पुलिस को गुमराह करने के लिए चेन निगल ली।

एक्स रे में नजर आए सोने की चेन के टुकड़ेः गंगाशहर पुलिस स्टेशन के प्रभारी सुभाष बिजारनिया ने बताया, ‘हम आरोपी को पीबीएम अस्पताल ले गए जहां एक्स-रे में हमें उसकी आंत में सोने की चेन के टुकड़े नजर आए। डॉक्टरों ने हमें उसे एंडोस्कोपिक सर्जरी के बजाए पोटेशियम से भरपूर खाना, केला और पपीता खिलाने की सलाह दी।’ पुलिस ने चेन को बरामद करने के लिए आरोपी के लिए एक दर्जन केला और दो पपीतों के ऑर्डर दिए। बुधवार ( 22 अगस्त) सुबह पुलिस अपने मिशन में कामयाब रही। एसएचओ ने कहा कि उन्होंने चेन की सुरक्षित बरामदगी के लिए डॉक्टर की सलाह ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी स्नैचर के साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

[bc_video video_id=”5802425393001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

पेट से मंगलसूत्र निकालने के लिए खिलाए केलेः यह पहली बार नहीं है जब पुलिस ने चोरी के गहनों को बरामद करने के लिए केले का इस्तेमाल किया। साल 2018 में मुंबई पुलिस ने एक 70 वर्षीय महिला के मंगलसूत्र को संदिग्ध के पेट से निकालने के लिए दो दिनों के लिए 96 केले खिलाए।