हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘Spider Man’ में Tom Holland ने स्पाइडर मैन की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म काफी चर्चित रही थी। बोल्विया (Bolivia) में तीन भाई रियल लाइफ में ‘Spider Man’ बनना चाहते थे। ‘Spider Man’ बनने के लिए इन तीनों ने जो कुछ भी किया उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

8, 10 और 12 साल के इन तीनों भाइयों को ‘Spider Man’ जैसा बनने का जुनून शुरू हो गया था। इन तीनों ने एक जहरीले मकड़ी से खुद को कटवा लिया। बताया जा रहा है कि यह घटना Chayanta की है। घटना के वक्त तीनों लड़कों की मां लकड़ी चुनने का काम कर रही थी। उसी वक्त तीनों लड़कों ने सोचा कि अगर वो स्पाइडर मैन बन जाएंगे तो उनके पास उसी की जैसी ताकत आ जाएगी।

तीनों लड़कों ने एक Black Widow Spider (मकड़ी की बेहद ही जहरीली प्रजाति) को लड़की के डंडे के सहारे उठाया और अपने शरीर पर बारी-बारी से रख लिया। थोड़ी ही देर बाद इस मकड़ी ने उन्हें काट लिया और फिर जल्दी ही जहर का असर शुरू हो गया। तीनों लड़कों को शरीर में ऐंठन, सूजन और तेज बुखार चढ़ने लगा।

बताया जा रहा है कि जब बच्चों की मां घर पहुंचीं तो उन्होंने तीनों बच्चों को रोते-चीखते हुए पाया। आनन-फानन में तीनों बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। Chayanta Health Centre में तीनों लड़कों का इलाज करने वाले चिकित्सक भी इस घटना से हैरान थे।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मकड़ी के जहर का असर इतना ज्यादा बढ़ गया था कि उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। इसके बाद यहां से दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया लेकिन यहां भी उनकी हालत बिगड़ती चली गई।

इसके बाद उन्हें बोल्विया की राजधानी La Paz में चाइल्ड हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया। इन तीनों लड़कों को यहां Serum देना पड़ा तब जाकर इनकी हालत में थोड़ी सुधार हुई।

करीब 5 दिन तक इलाज किये जाने के बाद इन बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। आपको बता दें कि Black Widow Spider एक बेहद ही खतरनाक मकड़ी मानी जाती है।

इसका यह नाम इसलिए पड़ा है क्योंकि इसको लेकर कई जीव वैज्ञानिकों को मानना है कि मेटिंग के बाद यह मेल मकड़ी को मार देती है और उसे खा जाती है। हालांकि वो ये आक्रमक नहीं होती हैं लेकिन इनके काटने से मौत भी हो सकती है।