उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के धनौरा सिल्वरनगर गांव में बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक पूर्व प्रधान की गोली मार कर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि, धनौरा सिल्वरनगर गांव निवासी पूर्व प्रधान ऋषिपाल राणा (55) पर मंगलवार देर शाम तीन बदमाशों ने गोलीबारी की जिसमें राणा के सिर, पीठ और छाती पर छह गोलियां लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए भाग निकले । उनमें से एक हमलावर हेलमेट लगाए हुए था। पूर्व प्रधान के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर भी थी, जिसे हमलावर साथ ले गए ।

पुलिस के अनुसार, पूर्व प्रधान ऋषिपाल राणा (55) का गांव में रंजिश चली आ रही थी। मंगलवार शाम करीब छह बजे राणा ने बाइक से गांव में हेयर सैलून की दुकान पर जा रहा था। उसके घर से लगभग 500 मीटर की दूरी से बदमाशों ने दो बाइकों से पीछा करना शुरू किया। कुछ देर पीछा करने के बाद बदमाशों ने राणा पर फायरिंग कर दी, जिससे राणा के सिर, पीठ और छाती पर 6 गोलियां लगीं। ऐसे में प्रधान लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद हमलावर राणा की लाइसेंसी बंदूक हवा में लहराते हुए भाग निकले। हमलवारो में से एक ने हेलमेट पहन रखा था। इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है

एसपी ने दिया जांच का आदेश: एसपी शैलेश कुमार पांडेय थाना अध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से 4 खोखे बरामद हुए हैं। देर रात तक मृतक पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई थी। एसपी ने बताया कि हमलावरों का पता लगाया जा रहा है। गांव की पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका है। इस बिंदु पर जांच की जा रही है।

[bc_video video_id=”5993733692001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

हत्या के एक मामले में आरोपी था प्रधान: धनौरा सिल्वरनगर में पुरानी दुश्मनी के चलते कई लोगों की हत्या हो चुकी है। मृतक पूर्व प्रधान सुमित हत्याकांड में गवाह था, जबकि गांव के ही गौरव की हत्या में उसे आरोपी बनाया गया था।