आज बात दुनिया में सबसे ताकतवर देश माने जाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या की। जिन्हें नवंबर, 1963 में भरे उजाले में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। अमेरिका के अलावा बाकी देशों में भी हड़कंप मच गया। इस घटना पर किसी को यकीन नहीं हो रहा था लेकिन अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के सिर पर तलवार सी लटक रही थी। हालांकि, इस बात को 59 साल बीत गए लेकिन पता नहीं चल पाया कि हत्या क्यों की गई थी?
22 नवंबर 1963 को अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी उत्तरी टेक्सास के शहर डलास में थे। इस दौरे में राष्ट्रपति कैनेडी के साथ उनकी पत्नी जैकलीन कैनेडी भी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी अपनी खुली कार में भारी सुरक्षा के बीच सड़क से गुजर रहे थे और लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इसी कार में टेक्सास के गवर्नर कॉनली और उनकी पत्नी नेली कॉनली भी बैठी थी।
साढ़े 12 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति का काफिला एक प्लाजा के सामने पहुंचा कि तभी दो गोलियां चलीं। एक गोली अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के सिर में लगी और दूसरी उनकी गर्दन पर। यह मंजर देखकर राष्ट्रपति की पत्नी जैकलीन कैनेडी बेहोश हो गईं। अमेरिकी सेना का दस्ता तितर-बितर हो गया और वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागे। इसी बीच अमेरिकी अधिकारियों ने फुर्ती दिखाते हुए 24 साल के युवक को पकड़ लिया।
इस युवक का नाम हार्वी ओसवाल्ड था, जिस पर बाद में हत्या का मुकदमा क़ायम किया गया। हार्वी ओसवाल्ड ने खुद को बेक़सूर बताया और हत्या की बात से मुकर गया। दो दिन बाद आरोपी युवक को जेल भेजा जा रहा था कि तभी एक शख्स ने उसे पुलिस के सामने गोली मार दी। गोली मारने वाले की पहचान जैक रूबी के तौर पर हुई, वह एक नाइट क्लब का मालिक था। जैक रूबी ने बताया कि वह राष्ट्रपति की हत्या से क्षुब्ध था।
इस घटना को कुछ ही दिन बीते कि खबर आई जैक रूबी ने जेल में आत्महत्या कर ली है। जांच एजेंसी समेत सभी के होश उड़ गए कि पहले हत्या का कारण पता न चल पाना फिर आरोपियों की मौत होना सामान्य नहीं था। फिर शुरू हुआ शंकाओं और कहानियों का दौर जिसमें रूसी खुफिया एजेंसी KGB के साथ अमेरिकी एजेंसी CIA व FBI को भी लपेटा गया। फिर कई सालों बाद जांच में एक बूढ़ी महिला की तस्वीर सामने आई।
यह महिला हत्या के दिन भरी अफरातफरी के बीच तस्वीर लेती गई देखी गई, इसे बबुश्का लेडी कहा गया। दरअसल बबुश्का का मतलब रूसी भाषा में उस बूढ़ी और रहस्यमय महिला को कहते हैं जो सिर से पांव तक खुद को ढके हुए रहती है। लोगों ने शंका जताई कि शायद इसी ने गोली चलाई थी, हालांकि इस महिला को हत्या के बाद कभी नहीं देखा गया।