महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक पिल्ले को बुरी तरह पीटकर मारने का मामला सामने आया है। उस संबंध में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ठाणे ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना 3 जुलाई (बुधवार) को भायंदर के शांति नगर इलाके में एक आवासीय परिसर में हुई।
कुत्ते के बच्चे को बुरी तरह पीटाः पुलिस अधिकारी ने बताया कि आवासीय परिसर के लोगों को पता चला कि एक व्यक्ति एक पिल्ले को बुरी तरह पीट रहा है। बाद में पिल्ला मृत मिला। यही नहीं सोशल मीडिया पर घटना के बाद एक चेतावनी भरा मैसेज आया कि परिसर में घुसने पर जानवरों के साथ यही सलूक होगा।
National Hindi News, 10 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पुलिस ने किया मामला दर्जः नया नगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कैलाश ब्रावे ने बताया कि पशुओं के साथ क्रूरता रोकने के लिए कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।इससे पहले गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में एक कुत्ते की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि बेरहमी से कुत्ते को लाठी से पीटा गया था। जानकारी के मुताबिक वसुंधरा इलाके में एक शख्स कुत्ते को रोज रोटी खिलाता था। पड़ोसियों को इलाके में कुत्ते का भौंकना पसंद नहीं था और इसी वजह से उन्होंने कुत्ते पर हमला किया था।