बंगाल क्रिकेट टीम (Bengal Cricket Team) के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के घर पिछले हफ्ते हुई डकैती के सिलसिले में उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक बर्खास्त अफसर भी शामिल है। बता दें कि ईश्वरन अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी (Cricket Academy) के मालिक हैं। पुलिस को एक हफ्ते बाद इस डकैती कांड को सुलझाने में मदद मिली।

बंदूक के दम पर की थी लूटः देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने यहां बताया कि 22 सितंबर को बंदूक का डर दिखाकर ईश्वरन के घर से लाखों रुपये की नकदी और जेवरात लूटे जाने के संबंध में घटना के मुख्य षड्यंत्रकारी समेत चारों आरोपियों को सोमवार (30 सितंबर) को देर रात नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

बीएसएफ से बर्खास्त हो चुका है आरोपीः घटना का मुख्य षड्यंत्रकारी कथित तौर पर वीरेंद्र सिंह उर्फ ठाकुर है, जो बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) रह चुका है और उसे भ्रष्टाचार के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। जोशी ने बताया कि अन्य तीन आरोपियों के नाम मुहम्मद अदनान, मुजीबुर रहमान और फुरकान हैं।

Gandhi Jayanti, National News LIVE Updates 02 October 2019: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

10 दिनों बाद पकड़े गए बदमाशः इस घटना को लेकर काफी बवाल मचा था, जिसके बाद से ही पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी। पुलिस अधिकारियों ने इस सिलसिले में कई लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान कर ली थी। इसके बाद से इनकी धरपकड़ की कोशिश जारी थी।