तेलंगाना में तीन लड़कियों को अगवा कर रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने वारदात के बाद तीनों की हत्या की और फिर सूख चुके कुएं में लाशें दफनाई थीं। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और मामले का भंडाफोड़ किया। साथ ही आरोपी लिफ्टमैन भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि 2016 में वह आंध्र प्रदेश में एक अन्य महिला की मौत के मामले में चार लोगों के साथ पकड़ा गया था, पर बाद में उसे जमानत मिल गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला यदादरी भोंगीर जिले का है, जहां के हाजीपुर गांव में 14 साल की लड़की अचानक गायब हो गई थी। मामले की जानकारी के एक दिन बाद पुलिस को दो और लड़कियों की लाशें मिलीं, जिनके साथ मर्री श्रीनिवास रेड्डी ने कथित तौर पर रेप किया, फिर हत्या की और बाद में उनकी लाश उसी सूखे कुएं में फेंक दी थी।

पुलिसिया पूछताछ में यह भी मालूम चला कि वह सीरियल किलर है और उसकी शादी भी नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि वह शराब और पोर्न फिल्में देखने का आदी भी है। अब आती है बात कि आखिर मामले में खुलासा हुआ कैसे?

दरअसल, शिकायत पर हफ्ते भर पहले पुलिस 14 वर्षीय लापता लड़की (मृतकों में से एक) की तलाश में जुटी थी। पीटीआई की रिपोर्ट में पुलिस कमिश्नर महेश एम भागवत के हवाले से बताया गया कि जांच में पता चला कि 25 अप्रैल को लड़की घर से स्कूल लौट रही थी, तभी रेड्डी ने उसी दौरान उसे लिफ्ट दी थी। आगे वह लड़की को कुएं के पास ले गया था और फिर उसने कुएं के भीतर जाकर वारदात को अंजाम दिया।

पुलिसवालों को इसके बाद गांव की एक और लड़की (17) की लाश मिली, जो कि उसी तरह से बीते नौ मार्च से गायब थी। हालांकि, उसके घर वाले तब बेटी के लापता होने की शिकायत इस वजह से दर्ज नहीं करा पाए थे, क्योंकि उन्हें शक था कि वह बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई है। पर घटनास्थल के पास ही आधार कार्ड और बस्ते के साथ उसकी सड़ी-गली लाश बरामद की गई थी।

वहीं, ‘टीओआई’ की रिपोर्ट में बताया गया कि वह कॉमर्स की छात्रा था। वारदात से कुछ दिन पहले से ही आरोपी उसकी दैनिक गतिविधियों पर निगाह रखे था। रेड्डी ने यह भी कबूला कि उसने इन दो लड़कियों के अलावा पास के गांव की लड़की (11) को 2015 में इसी तरह रेप के बाद मौत के घाट उतार दिया था। मामले के भंडाफोड़ के बीच गांव वालों को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने रेड्डी के घर पर तोड़-फोड़ की और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।