तेलंगाना : एक-एक कर आवासीय स्कूल की 30 छात्राओं को पहुंचाना पड़ा अस्पताल, मचा हड़कंप, जानें – पूरा मामला

तेलंगाना के पेड्डापल्ली जिले के एक रेसिडेंशियल स्कूल की 30 छात्राओं को रविवार शाम अचानक बीमार पड़ने के बाद होस्पिटल ले जाया गया। छात्राएं जिनकी तबीयत सुबह तक ठीक थीं, दोपहर बाद उन्हें गंभीर खांसी और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। ऐसे में स्कूल स्टाफ ने उन्हें तुरंत पेड्डापल्ली सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सभी छात्राएं तेलंगाना के पेड्डापल्ली जिले के मुथारम मंडल के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की हैं। बच्ची की तबीयत खराब होने की खबर सुनते ही चिंतित माता-पिता स्कूल पहुंचे।

पूरी घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अनुमान लगाया कि हाल ही में स्कूल के आस-पास के खेतों में कीटनाशक का छिड़काव किया गया था। इसी कारण उन्हें सांस में दिक्कत लेने की समस्या हुई होगी।

इधर, घटना की सूचना पाकर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। जिला चिकित्सा अधिकारी प्रमोद कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी सहित स्वास्थ्य और शिक्षा अधिकारी छात्राओं की स्थिति जानने के लिए देर रात अस्पताल पहुंचे।

छात्राओं में उल्टी या दस्त के कोई लक्षण नहीं दिखने के कारण फूड पॉइजनिंग की संभावना से इनकार किया गया। डॉक्टरों ने संभावना जताई कि इतनी छात्राओं को एक साथ हुई समस्या के लिए वायरल इंफेक्शन जिम्मेदार हो सकता है। हालांकि, फिलहाल सभी छात्राओं की हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना के संबंध में जिला मेडिकल ऑफिसर ने कहा, “सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद स्कूल से तीस छात्राओं को अस्पताल लाया गया था। सभी छात्राएं फिलहाल स्टेबल हैं, किसी की हालत गंभीर नहीं है। अगर यह फूड पॉइजनिंग होती, तो अन्य लक्षण भी दिखाई देते।”

जिला शिक्षा अधिकारी ने फूड पॉइजनिंग की संभावना से भी इनकार किया, जब उनसे पूछा गया कि क्या स्कूल में परोसा जाने वाला मांसाहारी भोजन छात्रों के बीमार होने का कारण हो सकता है।