तेलंगाना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 22 वर्षीय युवक ने डायल 100 पर आपातकालीन सेवाओं के लिए पुलिस को फोन किया। युवक ने बताया कि उसकी जिंदगी खतरे में है, ऐसे में जब पुलिस की रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची तो उसने पुलिस अधिकारियों से कहा कि उसे दो बोतल ठंडी बीयर चाहिए। यह अजीबोगरीब घटना विकाराबाद जिले में दौलताबाद थाना क्षेत्र से सामने आई है।

जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय युवक का नाम जनिगला मधु है, जो स्कूल छोड़ चुका है। गोका फसलाबाद गांव का रहने वाला जनिगला मधु बीते गुरुवार की रात पास के ही गांव में एक शादी के लिए गया था। शुक्रवार की सुबह करीब 02:30 बजे डायल 100 पर आपातकालीन सेवाओं के लिए फोन किया था। जिसमें जनिगाला मधु ने खुद की जान को खतरा बताया था।

आरोपी युवक जनिगला मधु ने दावा किया कि कुछ लोगों का एक समूह उसे घेर कर गाली दे रहा था और उस पर हमला करने की धमकी दे रहा था। ऐसे में जब तेलंगाना पुलिस की रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने पाया कि वह नशे में था और उसकी शिकायत सिर्फ एक तमाशा था। इस दौरान जनिगला मधु ने पुलिसकर्मियों से दो ठंडी बियर दिलाने की मांग की।

आरोपी युवक जनिगला मधु ने पुलिस वालों से अनुरोध किया कि इलाके में अधिकतर शराब की दुकानें बंद हो चुकी थीं और उसने जो भी खाया था वह उसके लिए अपर्याप्त था। आरोपी मधु ने आगे तर्क दिया कि पुलिस को लोगों की सभी जरूरतों को पूरा करना चाहिए और उसके लिए शराब की व्यवस्था करना उनकी जिम्मेदारी है। हालांकि, अब मधु के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी काउंसलिंग जारी है।

सब-इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने आरोपी को भविष्य में इस तरह की झूठी कॉल न करने की बात कही। कुमार ने कहा, “डायल 100 एक आपातकालीन सेवा है। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि इसका दुरुपयोग न करें और आवश्यक होने पर ही कॉल करें।” बता दें कि तेलंगाना में दो महीने से भी कम समय में इस तरह की यह दूसरी घटना है। मार्च में, नलगोंडा जिले में एक व्यक्ति ने बार-बार 100 डायल करके शिकायत की थी कि उसकी पत्नी ने मटन करी नहीं बनाई है।