एक घर में 10 साल की लड़की और परिवार के 4 अन्य सदस्यों की लाश देखकर इलाके के लोग सन्न रह गए। दरअसल तेलंगाना के Wanaparthy जिले के रिवेल मंडल के नागपुर गांव में शुक्रवार (14-8-2020) को एक घर से 4 लाशें मिलने पर हड़कंप मच गया। मृतकों में 60 साल की महिला, उनकी 30 साल की बेटी और 40 साल के दामाद के अलावा 10 साल की एक लड़की भी है। लड़की के गाल और एक टांग पर जख्म के निशान हैं।
बताया जा रहा है कि घर के सदस्यों की लाश घर के अलग-अलग हिस्सों में पड़ी हुई थी। घर से 4 लोगों की लाश मिलने के बाद इलाके के लोग अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं। दरअसल घर के बैकयार्ड से नारियल और नींबू मिले हैं। इलाके के लोग इस मामले में ब्लैक मैजिक और जादू-टोने का शक भी जता रहे हैं।
हालांकि मामले में शुरुआती जांच के बाद एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात की आशंका है कि परिवार के सदस्यों ने आत्महत्या की है। पुलिस को शक है कि इन सभी ने गुरुवार की रात जहर खाकर आत्महत्या की है।
बताया जा रहा है कि पड़ोसियों ने अहले सुबह सभी का शव घर में देखा जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। लड़की के गाल और टांग पर जख्म के निशान मिले हैं। लिहाजा दबी जुबान से यहां लोग हत्या का भी शक जता रहे हैं।
हालांकि यहां पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है पुलिस का कहना है कि मौतें क्यों हुईं? इसे लेकर जांच जारी है…पुलिस का यह भी कहना है कि कुछ महिेने पहले बुजुर्ग महिला ने छिपे हुए खजाने की तलाश में किसी को ब्लैक मैजिक करने के लिए बुलाया था।

