Talangana: तेलंगाना के सिरिसिला में यूट्यूब वीडियो की नकल करते समय एक 11 वर्षीय लड़के ने कथित तौर पर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एक ग्यारह वर्षीय लड़के की कथित तौर पर यूट्यूब वीडियो की नकल करते समय फांसी लगाने से मौत हो गई। तेलंगाना के सिरिसिला में कक्षा 6 के छात्र 11 साल के उदय को यूट्यूब पर मजेदार वीडियोज देखने की आदत थी।
मोबाइल देखते-देखते कमरे में खुद लॉक कर फांसी के फंदे पर झूल गया लड़का
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार की रात खाना खाने के बाद उदय मोबाइल में वीडियो देखने में लगा हुआ था। बाद में उसने एक कमरे में जाकर अंदर से लॉक लगा दिया। उदय के माता-पिता ने उसे बुलाया, लेकिन उसने उनकी पुकार का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और उदय को कपड़े के सहारे दीवार पर कील से लटका हुआ पाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच प्रक्रिया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घबराए माता-पिता तुरंत उदय को लेकर पास के मंडल सेंटर के एक निजी अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने लड़के को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसिला एरिया अस्पताल में भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस बारे में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।अधिक जानकारी के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
यूट्यूब वीडियो से सीखने के चक्कर में मुंबई के डॉक्टर ने लाखों गंवाए
इससे पहले मई महीने में यूट्यूब वीडियो देखकर सीखने के चक्कर में मुंबई में एक 26 वर्षीय डॉक्टर से लाखों रुपए की ठगी का बड़ा मामला सामने आया था। मुंबई पुलिस ने इस बारे में कहा था कि पीड़ित डॉक्टर शाकाहारी खाद्य व्यवसाय के वितरक के रूप में एक एजेंसी और लाइसेंस प्राप्त करने के तरीकों के बारे में एक यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखकर मार्गदर्शन तलाश रहा था।
ज्यादा जानकारी के लिए YouTube वीडियो के कमेंट सेक्शन में दिए गए एक मोबाइल नंबर पर उसने संपर्क किया था। इस दौरान खुद को यूट्यूब चैनल का वीडियो प्रजेंटेटर बताकर एक जालसाज ने उस डॉक्टर से 7.90 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामले में पुलिस जांच कर रही है।