Surat Couple Suicide Bid: सूरत के वराछा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 17 साल की लड़की ने अपने प्रेमी के साथ आत्महत्या की प्लानिंग के तहत एक इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। हालांकि, सोहम गोहिल नाम के प्रेमी आखिरी समय में पीछे हट गया और लड़की को अकेले ही कूदने दिया।

लड़की के गिरने के बाद उसकी बहन उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने पाया कि वो छह सप्ताह की गर्भवती है। वराछा पुलिस ने गोहिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के तहत रेप का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए

पीड़िता की बहन की एफआईआर के अनुसार, गोहिल और पीड़िता एक साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में आए थे। दोनों सूरत में अलग-अलग फैक्ट्री में काम करते थे। दोस्ती होने के बाद आरोपी ने पीड़िता को अपने घर बुलाया और लड़की से शादी करने का वादा करके कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

यह भी पढ़ें – लव स्टोरी का दुखद अंत…, गले लगकर रोए फिर कपल ने जहर खाकर दे दी जान, चार साल पहले ही की थी शादी

हालांकि, कुछ दिन पहले पीड़िता को पता चला कि गोहिल की सगाई किसी दूसरी महिला से हो गई है। जब उसने विरोध किया तो गोहिल शुक्रवार को पीड़िता जहां काम करती थी उस फैक्ट्री में गया, जहां पीड़िता अपनी बड़ी बहन के साथ रहती थी। यहां दूसरी महिला से सगाई होने को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई।

बहन के पहुंचने से पहले ही कूद गई थी लड़की

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे दोनों बगल की इमारत की तीसरी मंजिल पर चले गए। पीड़िता ने घर से निकलते समय दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। जिसे उसकी बहन ने पड़ोसी को बुला कर खुलावाया। हालांकि, बहन के पहुंचने से पहले ही वो कूद गई। जबकि गोहिल सीढ़ियों से नीचे उतरकर ग्राउंड फ्लोर पर आ गया।

यह भी पढ़ें – पांच साल से रिलेशनशिप में था कपल, घरवालों ने अलग-अलग तय कर दी शादी, फिर…, लवस्टोरी का अंत कर रहा इमोशनल

आत्महत्या की नाकामयाब कोशिश में पीड़िता की पीठ और चेहरे पर चोट लगी, जिस कारण लोग इकट्ठा हो गए और एंबुलेंस बुलाई। उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने पाया कि वो गर्भवती है। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और पीड़िता का बयान लिया, जिसके आधार पर रविवार को एफआईआर दर्ज की गई है।

आरोपी ने लास्ट मोमेंट पीड़िता का हाथ छोड़ दिया

घटना में वराछा पुलिस ने गोहिल के खिलाफ लड़की से रेप करने और उसे गर्भवती करने का मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। वराछा पुलिस इंस्पेक्टर आर बी गोजिया ने बताया, “दोनों ने एक घंटे तक बात करने के बाद आत्महत्या करने का फैसला किया। उन्होंने एक-दूसरे का हाथ पकड़ लिया, लेकिन जब कूदने की बात आई तो गोहिल ने पीड़िता का हाथ छोड़ दिया और वो अकेली कूद गई। हमने गोहिल को पकड़ने के लिए टीमें गठित की हैं।”