उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कथित तौर पर पैसों की लेनदेन को हुए विवाद के चलते 16 साल के छात्र को अगवा कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने इस अपराध के सिलसिले में चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित उजैद खान स्थानीय स्कूल में कक्षा 10 का छात्र था।
परिजनों ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई
रिपोर्ट के अनुसार कथित तौर पर उसके दोस्तों ने उसे तीन दिन पहले घर से बुलाया और कार में ले गए। बाद में उन्होंने उसकी हत्या कर दी और उसके शव को पूरे ओझा गांव के जंगल में दफना दिया। उसके परिवार ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ें – MP News: पोते ने पत्नी की हत्या कर खुद लगाई फांसी, सदमे में दादा ने चिता में कूदकर की आत्महत्या
अधिकारियों ने संदिग्धों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूतों का इस्तेमाल किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने पैसे से जुड़े विवाद के चलते उसकी हत्या की। शनिवार को पुलिस आरोपियों को उस स्थान पर ले गई, जहां उन्होंने शव को दफनाया था।
यह भी पढ़ें – दंपति ने पड़ोसी की बेटी को मारकर दफनाया, इस वजह से मासूम को दी दिल दहलाने वाली मौत
उक्त स्थल से शव के अवशेष बरामद किए गए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। सांप्रदायिक संवेदनशीलता के कारण एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा, “हत्या वित्तीय मामले को लेकर की गई थी। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और कानूनी कार्यवाही चल रही है।”
पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया
गौरतलब है कि बीते दिनों गोवा से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां एक दंपति ने अपने पड़ोस में रहने वाली 5 साल की बच्ची की कथित तौर पर हत्या कर दी। वहीं, उसके शव को अपने घर के पिछवाड़े में दफन कर दिया। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार हत्या का खुलासा होने पर पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया।