Tiruppur Dowry Suicide: दहेज लोभियों की वजह से एक और हंसती-खेलती जिंदगी खत्म हो गई। रिधान्या ने जिसकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी, कथित तौर पर ससुराल-वालों और पति द्वारा दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित होने के बाद आत्महत्या कर ली। नवविवाहिता ने कीटनाशक की गोलियां खाकर जान दे दी। उसका शव कार से बरामद किया गया। घटना तमिल नाडु के तिरुपुर की है।
दो महीने पहले ही हुई थी शादी
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार तिरुपुर निवासी अन्नादुरई जो गारमेंट कंपनी चलाते हैं की बेटी रिधान्या की इसी साल अप्रैल में 28 साल के कविनकुमार से शादी हुई थी। शादी में व्यवसायी ने ढेर सारा खर्चा किया था। उपहार के तौर पर 800 ग्राम सोने के गहने और 70 लाख रुपये की वोल्वो कार दी गई थी। हालांकि, इससे भी वर पक्ष की भूख नहीं मिटी।
रिपोर्ट के मुताबिक सुसराल वालों ने युवती को मानसिक और पति ने शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वे अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। जब वह प्रताड़ना और नहीं सह पाई तो घर से मंदिर जाने का बहाना करके निकल गई और कार में जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें – MP News: जिला अस्पताल में नर्सिंग छात्रा की हत्या, ट्रेनिंग के बीच पहुंचे आशिक ने काट दिया गला, आत्महत्या की कोशिश
रिधान्या रविवार को मोंडीपलायम में मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकली थी और रास्ते में उसने कार रोककर कीटनाशक गोलियां खा लीं। जब लोगों ने बहुत देर तक कार को एक ही जगह खड़े देखा तो सेयूर पुलिस को सूचित किया। जब पुलिस वाहन की जांच करने पहुंची, तो पाया कि रिधन्या अंदर मृत अवस्था में थी और उसके मुंह से झाग गिर रहा था।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस उसे आननफानन में जिला सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उसके रिश्तेदार न्याय की मांग करते हुए बाहर जमा हो गए। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की। अब पुलिस ने आरोपी पति कविन कुमार, उसके पिता ईश्वरमूर्ति और मां चित्रादेवी को गिरफ्तार करने के लिए मामला दर्ज किया है। आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें – कालकोठरी से कमरे, अंदर बंद असहाय बुजुर्ग… नोएडा के वृद्धाश्रम की चौंकाने वाली सच्चाई, सामने आया रुलाने वाला Video
रिपोर्ट के अनुसार आत्महत्या से पहले रिधान्या ने अपने पिता से माफी मांगते हुए सात व्हाट्सएप ऑडियो मैसेज छोड़े थे, जिसमें उसने कहा था कि वह दहेज के लिए कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने को और नहीं सह पाएगी। ऑडियो मैसेज में उसने कहा- ‘साजिश के तहत यह शादी की गई है। मुझसे रोजाना का टॉर्चर अब और नहीं सहा जा रहा। लोग समझौता करने को कहते हैं, कोई मेरी तकलीफ नहीं समझता। आपको भी लग रहा होगा कि मैं झूठ बोल रही हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। हर कोई नाटक कर रहा है और मुझे नहीं पता कि मैं कुछ क्यों नहीं कर पा रही। लेकिन मैं पूरी जिंदगी आप पर बोझ बनकर नहीं रहना चाहती। इस बार मैंने कोई गलती नहीं की। मुझे यह जिंदगी पसंद नहीं है।’
नवविवाहिता ने आगे कहा, ‘वे मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं जबकि मेरा पति मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। मैं और जिंदा नहीं रहना चाहती। आप लोग कहते नहीं पर आपलोग भी मुझे इस तरह देखकर चिंतित हैं। मैं आपकी तकलीफ समझ सकती हूं। मुझे माफ़ करना पापा, सब कुछ खत्म हो गया है। मैं जा रही हूं’।