Husband Kills Wife: तमिलनाडु में एक व्यक्ति ने अपने से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही पत्नी की कथित तौर पर हत्या करके उसके शव के साथ सेल्फी लेकर व्हाट्सएप स्टेटस पर डाल दी। पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस घटना के बाद महिला निजी छात्रावास में रह रहीं अन्य युवतियां स्तब्ध रह गईं और इससे राजनीतिक आक्रोश भी भड़क उठा तथा विपक्षी दलों ने महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए।

निजी फर्म में काम करती थी महिला

रिपोर्ट के अनुसार यहां एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस के पहुंचने तक आरोपी (32) छात्रावास में ही रहा और रविवार को उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय महिला कोयंबटूर की एक निजी फर्म में काम करती थी और अपने पति से अलग होने के बाद एक निजी महिला छात्रावास में रह रही थी।

‘मां, मेरे बच्चों का ध्यान रखना…’, वर्क प्रेशर की वजह से BLO ने की आत्महत्या, पीछे छोड़ा दिल दहला देने वाला Video और चिट्ठी

वह दक्षिणी तिरुनेलवेली जिले के मेलापलायम के पास थारुवई की रहने वाली थी। पुलिस ने बताया कि उसका पति एस. बालामुरुगन रविवार दोपहर को उससे मिलने के बहाने उसके छात्रावास गया और बाद में कहासुनी के बाद दरांती से उसकी हत्या कर दी।

थप्पड़ मारे, गला दबाया, जमीन पर दे मारा सिर… 4 साल की बच्ची पर नैनी ने किया हमला, Video Viral होने पर हुई गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि बाद में आरोपी ने पत्नी के शव के साथ अपनी सेल्फी ली और उसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड कर दिया तथा दावा किया कि पत्नी ने उसे धोखा दिया है। आरोपी के साथ विवाद के कारण महिला ने अपने दोनों बच्चों को कोयंबटूर में अपनी मां की देखरेख में छोड़ दिया और खुद एक छात्रावास में रहने लगी थी। रथिनापुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

शादी से मना करने पर की हत्या

बीते दिनों इसी तरह के एक मामले में नोएडा में एक 24 साल की महिला को उसके पार्टनर ने कथित तौर पर उसके किराए के घर में गोली मार दी। पुलिस को शक है कि आरोपी से शादी करने से मना करने पर उसकी हत्या की गई। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आरोपी कृष्णा (26) को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।

रिपोर्ट के अनुसार नोएडा फेज 2 पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर, विध्यांचल तिवारी ने महिला की पहचान सोनू (25) के रूप में की, जो उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की रहने वाली थी। उन्होंने कहा, “वह घरेलू सहायिका का काम करती थी और अपनी दो बहनों और एक भाई के साथ किराए के घर में रहती थी। आरोपी उससे शादी करना चाहता था लेकिन वह तैयार नहीं थी और यह एक मुद्दा बन गया।” पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…