Tamil Nadu Police Encounter: तमिलनाडु पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार तड़के गुडुवनचेरी के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस कर्मियों पर हमला करने के बाद दो हिस्ट्रीशीटरों को गोली मार दी। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान एस विनोद उर्फ ​​छोटा विनोद और एस रमेश के रूप में हुई है। उनके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली सहित क्रमशः 50 और 20 से अधिक मामले दर्ज थे।

तेज रफ्तार काली स्कोडा कार में सवार थे कई हिस्ट्रीशीटर, पुलिस पर किया हमला

गुडुवनचेरी पुलिस के अनुसार, एक तेज रफ्तार काली स्कोडा कार में वे लोग यात्रा कर रहे थे। उनकी कार बेकाबू हो बैठी और सुबह करीब 3.30 बजे पुलिस जीप से टकरा गई। उस वक्त इंस्पेक्टर मुरुगेसन के नेतृत्व में अधिकारी करनई-पुडुचेरी-अरुंगल रोड पर वाहन जांच कर रहे थे। पुलिस ने उनका कार रोकने की कोशिश की। इसके बाद जल्द ही कार से विनोद और रमेश सहित चार हथियारबंद लोग बाहर आए और पुलिस कर्मियों पर हमला करने की कोशिश की।

सब-इंस्पेक्टर शिवगुरुनाथन पर दरांती से हमला, दो बदमाश मौके से फरार

उन लोगों ने सब-इंस्पेक्टर शिवगुरुनाथन पर दरांती से हमला किया और उनके बाएं हाथ को घायल कर दिया। इसके बाद इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर ने दोनों आरोपियों पर गोलियां चला दीं। जबकि अन्य दो बदमाश अपने हथियार के साथ मौके से भाग गए। घायल पुलिस अधिकारी को क्रोमपेट सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि जिन आरोपियों को मार गिराया गया, उन्हें लहू लुहान हालत में चेंगलपेट सरकारी अस्पताल ले जाया गया और वहां उन्हें ‘मृत घोषित’ कर दिया गया।

फोरेंसिक लैब की टीम ने मौके से जुटाए तमाम जरूरी सबूत

फोरेंसिक लैब की टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका-ए-वारदात से तमाम सबूत इकट्ठा किए। पुलिस फरार हुए दो लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Encounter में मारा गया Vijay Chaudhary कैसे बना Usman, Wife के एक खुलासे से मचा घमासान ? Video