तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ट्रेनिंग के दौरान एक अमेरिकी ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस हादसे में तीन की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि तालिबानी लड़ाके इस हेलीकॉप्टर को उड़ाने की कोशिश कर रहे थे।

रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खोराज़मी ने कहा “ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला एक अमेरिकी ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के कैंपस के अंदर किसी तकनीकी दिक्कत के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मामले में जांच की जा रही है।”

अमेरिकी ब्लैक हॉक हुआ क्रैश

करीब एक साल पहले तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद कुछ अमेरिकी विमानों को अपने नियंत्रण में ले लिया था। हालांकि, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि इन विमानों में से कितने सुचारू रूप से काम करते हैं। बताया गया है कि अमेरिकी सेना ने इन्हें अफगानिस्तान में छोड़कर जाने से पहले जानबूझकर अहम हार्डवेयर्स को नष्ट कर दिया था। जबकि अफगान सेना ने कुछ हेलीकॉप्टरों को मध्य एशियाई देशों में भेज दिया था।

7 अरब डॉलर के सैन्य हथियार छोड़कर गया था अमेरिका

तालिबान के कब्जे में आने के बाद अफगानिस्तान को छोड़कर जाने से पहले अमेरिकी रक्षा विभाग ने यह जानकारी दी थी कि वह करीब 7 अरब डॉलर की कीमत के हथियार छोड़कर जा रहा है। रक्षा विभाग के अनुसार, इनमें ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर, कुछ मिसाइलें, आर्म्ड वेहिकल समेत कई भारी हथियार भी शामिल थे।

छोड़े गए हथियारों में कार्गो प्लेन, UH-60 हेलीकॉप्टर थे शामिल

अमेरिकी रक्षा विभाग ने कबूल किया था इन हथियारों को तालिबान ने कब्जे में ले लिया था, जिसके बाद उन्हें मजबूरन कई विमान और हेलीकॉप्टर अफगानिस्तान में छोड़कर जाने पड़े थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया गया था कि अमेरिका ने जिन हथियारों और विमानों को छोड़ा है उनमें करीब 50 छोटे हेलीकॉप्टर और चार C-130 कार्गो प्लेन, 45 यूएच-60 हेलीकॉप्टर और कई ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर-एयरक्रॉफ्ट शामिल थे।