Pune Swargate Rape Case: पुणे रेप केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं, पुलिस को आऱोपी की तलाश है। लोगों के मन में यही सवाल है कि अभी तक आऱोपी गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ। स्वारगेट में खड़ी एक सरकारी बस में एक 26 साल की लड़की के साथ एक आपराधिक इतिहास रखने वाले आरोपी ने बलात्कार किया। रेप के बाद आऱोपी ने पीडि़ता को जान से मारने की धमकी भी दी। घटन को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। अब इस मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है, फिलहाल पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Pune Swargate Rape: ‘दीदी बोलकर बस में बुलाया और…,’ पीड़िता ने बताई आपबीती, आरोपी की जानकारी देने वाले को मिलेंगे इतने लाख, गर्लफ्रेंड से पूछताछ

आरोपी का नाम दत्तात्रेय गाडे है, वह 35 साल का है और शिक्रापुर शिरूर जिले, पुणे का रहने वाला है। जांच में यह भी जानकारी सामने आई है कि वह सराय का अपराधी है। उसकी तलाश के लिए 13 टीमें लगाई गई हैं और उसकी गर्लफ्रेंड और माता-पिता से भी पूछताछ की जा रही है। उसकी गर्लफ्रेंड ने पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी दी है।

आरोपी की गर्लफ्रेंड ने क्या कहा?

रेप के आरोपी गेड की प्रेमिका भोर तालुका में रहती है, पुलिस ने उससे पूछताछ की है। प्रेमिका ने बताया कि “वह मेरी सहेलियों के नंबर मांगता था, जो मेरी दोस्त मेरे संपर्क में थीं वह उनके बारे में जानना चाहता था औऱ नंबर मांगता था। उसने कई युवतियों को परेशान किया है”। अब पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। स्वारगेट एसटी स्टेशन रेप केस मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने भी गंभीरता से संज्ञान लिया है। रहाटकर ने पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला को पत्र भेजकर कहा कि इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए।

रहाटकर ने आदेश दिया है कि आरोपी को जेल भेजा जाए और दुष्कर्म मामले की पुलिस जांच कर पीड़ित लड़की की शिकायत रिपोर्ट की रिपोर्ट अगले तीन दिन के भीतर राष्ट्रीय महिला आयोग को सौंपी जाए। यह घटना गंभीर होने के साथ-साथ दर्दनाक भी है। मामले की सही तरीके से जांच होनी चाहिए।’ पीड़ित लड़की को पर्याप्त चिकित्सा सहायता प्रदान की जानी चाहिए। रहाटकर ने आदेश दिया है कि लड़की की मनोचिकित्सक से काउंसलिंग कराई जाए और लड़की को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाए।

गृह राज्य मंत्री ने क्या कहा?

इस बीच यह भी जानकारी सामने आई है कि इस आरोपी के राजनीतिक संबंध हैं। पुलिस उसके अनुसार जांच करेगी। साथ ही वादी द्वारा शिकायत दर्ज कराने के आधे घंटे के अंदर आरोपी की पहचान की पुष्टि की गई। घटना की रात पुलिस ने तीन से चार बार गश्त की थी। जब घटना हो रही थी तो बस के आसपास कुछ लोग भी खड़े थे, मामले में अभी जांच जारी है।