Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार रात को झगड़े के दौरान 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जब उसकी पत्नी ने कथित तौर पर उसे घर की छत से धक्का दे दिया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि घटना तब हुई जब पीड़ित दिलशाद और उसकी पत्नी शन्नो के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

घर लौटने पर पत्नी से मांगा था खाना

रिपोर्ट के अनुसार दिलशाद घर आया और उसने अपनी पत्नी से खाना परोसने के लिए कहा। दिलशाद के परिवार ने आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान शन्नो ने उसे छत से धक्का दे दिया। इस कारण वो जोर से नीचे गिरा। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।

पीड़ित की बहन साइमा बानो ने कहा कि उसकी भाभी उसके भाई को पसंद नहीं करती थी। उसने कहा, “हमने देखा कि उसने उसे धक्का दिया। वह हमारे भाई को पसंद नहीं करती थी और अक्सर उससे लड़ती थी।”

यह भी पढ़ें – दोस्तों संग पार्टी, मारपीट और फिर कत्ल; दिल्ली में लिव-इन पार्टनर ने की युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित की मां कुरैशा बानो – जो दंपति के साथ एक ही सोसायटी में रहती हैं – ने कहा कि पिछले दो-तीन सालों से शन्नो के किसी से घंटों बात करने को लेकर उनके बीच लड़ाई होती थी। उन्होंने कहा, “इस बात को लेकर वे हर दिन झगड़ते थे। वह कई बार घर से भाग भी चुकी है। तब भी मेरा बेटा उसे वापस ले आया। वह मेरे बेटे को भी पीटती थी…उसकी वजह से मेरा बेटा चला गया।”

हालांकि, शन्नो ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उसके पति ने छत से छलांग लगा दी। उसके अनुसार दिलशाद शराबी था। उसने कहा, “वह कल शराब पीकर घर आया और छत से कूद गया। वह हर दिन शराब पीकर घर आता था…मेरी सास झूठे आरोप लगा रही है।”

यह भी पढ़ें – शराब पिलाई फिर दुपट्टे से घोंट दिया गला…; पैसों के विवाद में महिला की हत्या, प्रॉपर्टी डीलर समेत 2 गिरफ्तार

बता दें कि दोनों की शादी को आठ साल हो चुके हैं। उसने कहा, “अगर आठ साल तक मैंने यह बर्दाश्त किया और ऐसा कुछ नहीं किया, तो अब क्यों करूंगी?” पीड़ित परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने शन्नो को हिरासत में ले लिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने कहा, “पत्नी से झगड़े के दौरान पति छत से गिर गया। उसका शव शवगृह (मॉर्ग) में रख दिया गया है…हमने उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।”